★ विधायक धर्मजीत सिंह के संकल्प प्रस्ताव का सभी मंत्री-विधायकों ने किया समर्थन
अंबिकापुर (thetarget365)। अंबिकापुर-रेणुकूट रेललाइन का 26 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा में अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से पारित हो गया। संकल्प प्रस्ताव में अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन विस्तार के लिए सभी जरूरी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई है। विधानसभा में इस संकल्प प्रस्ताव को विधायक धर्मजीत सिंह ने चर्चा के लिए लाया जिसका सभी मंत्री और विधायकों ने समर्थन करते हुए इस रेललाइन को महत्वपूर्ण बताया है। अंबिकापुर से रेणुकूट तक नई रेललाइन के लिए सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है।
अशासकीय संकल्प की प्रति 👇
अंबिकापुर-रेणुकूट रेललाइन के लिए संकल्प प्रस्ताव पर बोलते हुए विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, वर्तमान सांसद चिंतामणि महाराज, पूर्व सांसद गोमती साय सहित उत्तरप्रदेश और झारखंड के सांसदों ने अंबिकापुर-रेणुकूट लाइन के लिए सहमति देते हुए प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्रालय को पत्र भी लिखा है।
विधायकों ने किया समर्थन
प्रस्ताव का अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते सहित अन्य विधायकों ने समर्थन किया। विधायकों ने इसे सभी मायनों में लाभकारी बताया।कहा कि लाखों लोगों को इस रेललाइन से फायदा होगा।
पूरा हो चुका है सर्वे
अंबिकापुर से रेणुकूट तक नई रेललाइन के लिए भी सर्वे का काम पूरा हो गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 152 किलोमीटर की इस रेल परियोजना का सर्वे पूरा करते हुए इसका डीपीआर 16 अक्टूबर 2023 को जमा कर दिया है। 152 किलोमीटर परियोजना के लिए डबल लाइन का रिवाइज्ड स्टीमेट 8200 करोड़ का प्रस्तावित किया है।
रेलवे संघर्ष समिति ने जताई खुशी
विधानसभा में अशासकीय संकल्प पास होने पर अंबिकापुर सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति ने हर्ष जताया है। अंबिकापुर में समिति से जुड़े लोगों ने संकल्प पारित होने के बाद मिठाई बांटी। सितंबर 2023 में रेणुकूट से अंबिकापुर तक चेतना पदयात्रा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के लोग शामिल हुए थे।
विधानसभा में संकल्प पारित होने से नई ऊर्जा मिली है
हमारे समाज परिवेश और राजनीति को जन सेवा का बल विधायक धर्मजीत सिंह जैसे निष्काम कर्मयोगियों से मिलता है, जिन्होंने सरगुजा की जन भावना को मुखरित करने का उत्तरदायित्व अपने ऊपर लेकर अंबिकापुर-रेणुकूट रेललाइन निर्माण के अभियान को विधानसभा से संकल्प पारित कराकर इसे निर्णायक प्रभावी और सशक्त बना दिया है। अंबिकापुर रेललाइन का विस्तार रेणुकूट तक करने के संकल्पित पथ पर निरंतर बढ़ते हुए इस आंदोलन की जिजीविषा को विधानसभा में संकल्प पारित होने से नई ऊर्जा मिली है। अब सुनिश्चित हो चला है कि अंबिकापुर-रेणुकूट रेललाइन जल्द से जल्द धरातल पर मूर्त रूप लेगा। इस रेललाइन के संकल्प को विधानसभा से पास करने में शामिल सभी माननीय सदस्यों का हृदय की अतल गहराइयों से अभिनंदन व आभार। इस अभियान से जुड़े सभी लोगों के लिए यह प्रसन्नता की बात है।
मुकेश तिवारी
सदस्य
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे