प्रतापपुर (thetarget365)। शासन के निर्देशानुसार विकासखंड प्रतापपुर के सभी स्कूलों में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह का उत्सव मनाया गया।
शिक्षा सप्ताह के तहत सभी शासकीय स्कूलों में चित्रकला, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें सभी स्कूल के छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता में पहला स्थान शासकीय प्राथमिक शाला गोटगवां, दूसरा स्थान शासकीय प्राथमिक शाला शांतिनगर के छात्रों ने हासिल किया। वहीं माध्यमिक स्तर पर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में पहला व दूसरा स्थान हासिल करने वाले स्कूल के छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
सात दिन तक चले शिक्षा सप्ताह उत्सव के तहत प्रत्येक दिल अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें सोमवार को टीएलएम दिवस के तहत शिक्षकों को स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन व कक्षा में इसके उपयोग को लेकर प्रोत्साहित किया गया, मंगलवार को एफएलएन दिवस के तहत सभी हितधारकों को जागरूक किया गया, बुधवार को खेल दिवस के तहत खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई, गुरुवार को सांस्कृतिक दिवस के तहत विद्यार्थियों में एकता की भावना विकसित करने सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए, शुक्रवार को कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस के तहत बच्चों की प्रतिभाओं व उनके सीखने की कला को प्रोत्साहित किया गया, शनिवार को मिशन लाइफ इको क्लब दिवस के तहत स्कूलों में इको क्लब का गठन व एक पेड़ मां के नाम से स्कूलों में पौधारोपण किया गया तथा शिक्षा सप्ताह उत्सव के अंतिम दिन रविवार को सामुदायिक भागीदारी दिवस के तहत स्थानीय समुदाय, जनप्रतिनिधि, अभिभावक, एसएमसी, पीटीए, पंचायती राज संस्थाओं से मिलकर अधिकतम भागीदारी करने के साथ ही स्कूलों में न्योता भोजन का भी आयोजन किया गया।
शिक्षा सप्ताह को सफल बनाने में बीईओ मुन्नू सिंह धुर्वे, एबीईओ साइमन तिर्की, बीआरसी रमेश शरण सिंह, संकुल प्राचार्य केबी यादव, संकुल समन्वयक उज्जैन कुमार यादव, प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों में लालमन यादव, हेमसाय, अमिताभ कुमार, बैशाखो सांडिल्य, स्मृति ओझा, सत्येंद्र पटेल, अंजुलता कुशवाहा, रुखसार सिद्दीकी व सभी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।