★ जांच टीम गठित करने का फैसला
★ एक बार फिर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज में लापरवाही का लगा आरोप
अंबिकापुर (thetarget365)। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। बढ़ते विवाद के बीच मेडिकल कॉलेज अधीक्षक ने जांच टीम गठित कर दोषी पाए जाने पर चिकित्सक के ऊपर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C9_qIDXCpwV/?igsh=MWZnd3IzdDZkOHptaA==
रविवार शाम शहर के दर्रीपारा निवासी शांति मरावी को उल्टी और कमजोरी की शिकायत पर अचेत अवस्था में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगा अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने बताया कि वे एक दिन पूर्व भी शान्ति मरावी को इलाज के लिए अस्पताल लाये थे। लेकिन डॉक्टर ने कहा दवाई और इंजेक्शन दे दिया गया है, घर ले जा सकते हैं। परिजन फिर उसे घर लेकर चले गए। पुनः दूसरे दिन तबीयत खराब होने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां फिर डॉक्टर ने इलाज करने के बाद घर ले जाने की बात कही। जब परिजन घर लेकर मरीज को पहुंचे। उसके कुछ देर बाद तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद आनन-फानन में मरीज को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने का आरोप लगाया है।
जांच टीम करेंगे गठित- डा. रेलवानी
परिजनों के हंगामे के बीच मौके पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डा. जेके रेलवानी ने मृतक के परिवार वालों की बातें को सुना। उन्होंने मामले में जांच कमेटी गठित किए जाने की बात कही। डा. रेलवानी ने कहा कि इलाज में लापरवाही पाए जाने पर जांच के बाद दोषी डॉक्टर के ऊपर कार्रवाई किया जाएगा।
ईलाज के दौरान लापरवाही और लगातार हो रही मौतों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही की वजह से 3 दिनों में यह दूसरी मौत है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन खानापूर्ति के नाम पर जांच टीम गठित कर मामले को रफा-दफा करने में लगा रहता है। इन दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी सरगुजा सम्भाग के प्रवास में हैं। अब देखना होगा कि क्या वे अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल की अव्यवस्थाओं को सज्ञान में लेकर कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं।