अंबिकापुर (thetarget365)। सीतापुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपसी वाद-विवाद होने पर आरोपी ने आवेश में आकर अपने चाचा को डंडे से मारा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर लिया है।
जानकारी अनुसार समारु कोरवा निवासी जामपहाड़ बीते 19 जुलाई को थाना सीतापुर पुलिस को बताया था कि फकली कोरवा 18 जुलाई को अपने घर से ग्राम रजखेता चावल लेने के लिए गया था। सोसायटी से चावल लेकर घर जामपहाड़ आते समय गांव में शराब पिया, जो रास्ते में मृत हाल में पड़ा है। पुलिस ने मामले में मर्ग जांच में लिया था। मर्ग जांच दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव पंचनामा के बाद मृतक के स्वजन का बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया था। चिकित्सक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु हत्यात्मक प्रवृत्ति से होने का उल्लेख किया था। अग्रिम जांच कार्रवाई के दौरान सामने आया कि घटना 18 जुलाई को मृतक फकली कोरवा अपने घर जामपहाड़ से चावल लेने के लिए रजखेता गया था, साथ में बिहानू कोरवा भी सोसायटी का चावल लेने गया था। बिहानू कोरवा मृतक के घरेलू काम का देखरेख करता था, इसके बदले में फकली कोरवा भी बिहानू की मदद करते रहता था। घटना दिनांक को मृतक ने बिहानू से काम करने के बदले में ज्यादा चावल ले लेने की बात कहा, जिस पर वाद-विवाद होने लगा और आरोपी बिहानू कोरवा ने शाम को वापस घर जाते समय फकली कोरवा के साथ डंडे से मारपीट की, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा और पूछताछ की तो बिहानू कोरवा 18 वर्ष निवासी जामपहाड़ रजखेता ने मृतक के साथ डंडे से मारपीट करना स्वीकार किया। आरोपी को धारा 103(1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, उप निरीक्षक रघुनाथ राम, आरक्षक दिलसुख लकड़ा, आलोक गुप्ता, पंकज देवांगन, पंकज सिंह, सैनिक रमेश शामिल रहे।