अंबिकापुर (thetarget365)। छत्तीसगढ़ प्रांत सेन नाई समाज ने मेडिकल काॅलेज के डीन, अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य के नाम पत्र प्रेषित करके चिकित्सा में लापरवाही बरतने वाले ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टर एवं नर्सों पर कार्रवाई तथा मृतक के स्वजन को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि बीते 26 जुलाई को राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला अस्पताल के पुरूष वार्ड में रामचन्द्र ठाकुर 50 वर्ष, निवासी गंगोटी बांसापारा, भैयाथान को भर्ती किया गया था। शाम लगभग 05 बजे ऑक्सीजन के कनेक्शन पाइप से नोजल निकल गया था, जिस कारण उनकी मृत्यु शाम सात बजे हो गई। इनके पुत्र संजय ठाकुर एवं दामाद मनोज ठाकुर ने डयूटी में उपस्थित नर्सों को शाम 5 से 7 बजे तक कई बार ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम के कनेक्शन पाइप से नोजल निकलने की सूचना दी और बताया कि मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन नर्स इनकी गुहार को नजरअंदाज करते रह गई और मरीज की मृत्यु हो गई। संघ ने ऐसे लापरवाह नर्सों के पर कठोर कार्रवाई करने व इन्हें तत्काल कार्य मुक्त करते हुए इन पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए 72 घंटे के अंदर की गई कार्रवाई से अवगत कराने किया है। इसी प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन और सीएमएचओ सरगुजा को भी कार्रवाई के लिए प्रेषित की गई है।