★ घटना में करीब 40 लाख का नुकसान
सूरजपुर (thetarget365)। गुरुवार को सुबह सूरजपुर मुख्यमार्ग में संचालित ऑटो पार्ट्स और टायर की दुकान में भीषण आग लग गई। लोगों ने दुकान की पहली मंजिल पर धुआं निकलते देख संचालक और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। जल्द ही सूचना पर पहुंची सूरजपुर सहित अंबिकापुर एवं कोरिया की फायर ब्रिगेड टीमों ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस अग्निदुर्घटना की घटना में करीब 40 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का संभावना जताई जा रही है। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार सूरजपुर जिले के मुख्यमार्ग में संचालित लक्ष्य ऑटो पार्ट्स दुकान की पहली मंजिल में गुरूवार सुबह आग लग गई। गोदाम के दूसरी ओर किराएदार रहते हैं, गोदाम से विस्फोट की आवाज सुनकर किराएदारों को आग लगने की जानकारी मिली। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दुकान संचालक एवं फायर बिग्रेड को दी। जल्द ही सूरजपुर फायर ब्रिगेड टीम के साथ कोरिया और अंबिकापुर की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंची। कुछ घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C-HrC8yShlz/?igsh=MXUxcnR4dnZhZG1yaw==
अग्निदुर्घटना में गोदाम में रखे वाहनों के पार्ट्स, ऑयल एवं टायर सहित अन्य सामान पूरी तरह जल के नष्ट हो गए हैं। आग की तपिश के कारण गोदाम के बगल में रह रहे किराएदार के किचन में भी आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने किचन में रखे एलपीजी के दो गैस सिलेंडरों को बाहर निकाल दिया एवं आग बुझा दी। आग की तपिश के कारण भवन की छत भी झुककर खतरनाक हो गई है। आटो पार्ट्स के संचालक रीतेश साहू के अनुसार अग्निदुर्घटना में 40 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।