प्रतापपुर (thetarget365)। शुक्रवार को जिले के जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम जजावल में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। शिविर में उपस्थित सभी जिलाधिकारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। इस दौरान शिकायत एवं समस्याओं को लेकर 82 आवेदन प्राप्त हुए। जिला पंचायत सीईओ साहू ने सभी लोगों से शिविर का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाने का आग्रह किया। शिविर में एसडीएम ललिता भगत, जनपद पंचायत प्रतापपुर के सीईओ राधेश्याम मिर्झा, बीईओ मुन्नू सिंह धुर्वे, बीपीएम राकेश मोहन मिश्रा, पीओ प्रेमसाय पैकरा, ब्लाक फेलो विनोद प्रजापति, पंचायत निरीक्षक राधेलाल पैकरा, लिपिक अनुजेश्वर पांडेय व ग्राम सरपंच सहित सभी प्रमुख विभागों के जिला एवं क्षेत्र स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ ने आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शासन एवं प्रशासन निरंतर आपकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज शासन एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हुए हैं। आपकी समस्याओं एवं शिकायतों का पूरी प्राथमिकता से त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप अपने आवेदनों पर कार्रवाई की स्पष्ट स्थिति जानने के लिए जन चौपाल के पोर्टल पर ट्रैक कर सकते हैं। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपनी शिकायत या योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने एवं उसे मां के समान ही सम्मान देते हुए देखभाल करने की अपील की। उन्होंने सभी गर्भवती माताओं को भी गर्भावस्था के पहली तिमाही में ही आवश्यक रूप से पंजीयन कराने की सलाह देते हुए बताया कि पंजीयन कराने से आपको आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सुविधा निःशुल्क मिलती है जिससे माता और बच्चे दोनो का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। उन्होंने सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाकर शासन की स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने की भी अपील की।
जिला पंचायत सीईओ ने केसीसी, पीएम किसान योजना एवं सॉइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को इस योजना का लाभ लेने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीण सचिवालय का आयोजन किया जाता है। इसका लाभ सभी ग्राम वासियों को अवश्य उठाना चाहिए। इस दौरान ग्राम सकलपुर के कृषकों को मिट्टी नमूना कार्ड का भी वितरण किया गया।
27 हितग्राहियों को किया गया नवीन राशन कार्डों का वितरण
शिविर में विभिन्न विभागों के नाम से दिए गए कुल 82 आवेदनों में सभी मांगों से संबंधित थे। जिसमें से 30 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया तथा बाकी के 52 आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर उनका समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। शिविर में एक हितग्राही को ऋण पुस्तिका देने के साथ ही जनपद पंचायत प्रतापपुर द्वारा 27 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्डों का वितरण किया गया। शिविर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत हितग्राहियों को फलदार पौधों का भी वितरण किया गया। साथ ही नशे से स्वयं दूर रहने तथा दूसरों को भी इससे दूर रखने की शपथ दिलाई गई।