प्रतापपुर @thetarget365 नगर के मंगल भवन में स्थानीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते द्वारा 21 जून को नगर पंचायत में होने वाले 27.22 लाख के निर्माण कार्यों के लिए किए गए भूमिपूजन का शिलालेख शनिवार को टूटी हुई हालत में मिला है। मामले में नगर पंचायत सीएमओ ने चौकीदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जानकारी मिलने पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश अग्रवाल ने मंगल भवन के आसपास रहने वाले लोगों से टूटे हुए शिलालेख के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने नगर पंचायत सीएमओ को एक लिखित शिकायत दी है। शिकायत में भूमिपूजन के शिलालेख को तोड़ने का आरोप मंगल भवन के ही चौकीदार पर लगाया गया है। शिकायत में दर्शाया गया है कि आसपास के लोगों ने चौकीदार को जानबूझकर शिलालेख को तोड़ते हुए देखा है। इसलिए चौकीदार पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। जिसके बाद नगर पंचायत सीएमओ ने चौकीदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मंगल भवन के चौकीदार पर योजनाबद्ध तरीके से शिलालेख को तोड़ने का आरोप लगाते हुए प्रतापपुर थाने में मौखिक सूचना दी थी। जिसके बाद चौकीदार को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में चौकीदार ने बताया है कि वह मंगल भवन की साफ सफाई कर रहा था इसी दौरान गलती से शिलालेख में धक्का लग गया जिससे शिलालेख नीचे गिरकर टूट गया। फिलहाल चौकीदार के विरुद्ध कोई लिखित शिकायत न मिलने के कारण पुलिस ने उसे पूछताछ कर छोड़ दिया है। इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रिसिया एक्का ने बताया कि शिलालेख तोड़े जाने की शिकायत मिलने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए चौकीदार जवाहिर सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।