★ पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव व मेयर अजय तिर्की ने किया निरीक्षण
अंबिकापुर @thetarget365 शहर में करीब दो माह से आवागमन के लिए बंद महामाया प्रवेश द्वार आगामी सोमवार से सामान्य हो जायेगा। धीमे निर्माण की वजह से कई दिनों से आवागमन को लेकर स्कूली छात्रों, नागरिकों और श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
महामाया मंदिर प्रवेश द्वार के निर्माण गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आज मेयर डा. अजय तिर्की के साथ निर्माण स्थल पहुंचे। महामाया द्वार के निर्माण के कारण माँ महामाया मंदिर जाने वाला मुख्य मार्ग लंबे समय से बंद है। इस ओर जाने के लिये एक अप्रोच मार्ग का उपयोग किया जा रहा है जो यहाँ के आवागमन को सम्हालने की दृष्टि से पर्याप्त नहीं है। इसको लेकर लगातार दर्शनार्थियों, स्कूली छात्रों और स्थानीय निवासियों के द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को सूचनाएं दी जा रही थी। जिसपर आज उन्होंने वहां का दौरा किया। इस दौरान वहां मौजूद नगर निगम अंबिकापुर के इंजीनियरों ने जानकारी दी कि महामाया प्रवेश द्वार के ऊपर का स्थान 40 फिट लंबा है। इसका निर्माण कर रहे राजस्थान के दल ने ढलाई के सेंट्रीग को लंबे समय तक बनाये रखने को कहा था, जिसके कारण महामाया मार्ग अवरुद्ध रहा। सेंट्रिंग रविवार को खुल जाने के बाद सोमवार से यह मार्ग सामान्य आवागमन के लिए खुल जायेगा। इसके साथ ही महामाया प्रवेश द्वार के ऊपरी हिस्से के विन्यास का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा। महापौर डा. अजय तिर्की ने महामाया मार्ग के लंबे समय तक अवरुद्ध रहने को लेकर नागरिकों से माफ़ी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से हम मार्ग को लंबे समय बंद रखने को बाध्य थे। इस दौरान टीएस सिंह देव ने महामाया मंदिर प्रवेश द्वार के निर्माण के प्रयास के लिए अंबिकापुर के नागरिकों के साथ नगर निगम के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान निगम सभापति अजय अग्रवाल, द्वितेन्द्र मिश्रा, मो. इस्लाम, अनूप मेहता, अशफाक अली, कलीम अंसारी, मो. बाबर, मो. काजु एवं नगर निगम के इंजीनियर मौजूद थे।