प्रतापपुर @thetarget365 गुरुवार को जनपद पंचायत प्रतापपुर के सभागार में सीईओ राधेश्याम मिर्झा ने पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की बैठक ली।
बैठक में सीईओ मिर्झा ने ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों के संबंध में भी क्रमानुसार जानकारी ली। उन्होंने सचिवों व रोजगार सहायकों से ग्राम पंचायतों में कराए जा प्रधानमंत्री आवास निर्माण, मनरेगा योजना अंतर्गत हो रहे कार्य, समस्त निर्माण कार्यों के अद्यतन, सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, एसआरएलएम कार्यों की प्रगति, नाडेप व सोख्ता गड्ढों के कार्यों की प्रगति, जनमत सर्वे पूर्णता प्रमाण पत्र, सामुदायिक वन प्रबंधन की सूची, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के फौत हितग्राहियों की सूची, जन्म मृत्यु, राशनकार्ड से मृत व्यक्तियों के नाम विलोपन, पेंशन योजनांतर्गत मृत व्यक्तियों की जानकारी, मृत व्यक्तियों के बीमा क्लेम के निपटान के लिए उनके उत्तराधिकारियों के बैंक खाते व आधार नंबर के विवरण, स्वच्छाग्राही दीदियों के श्रम कार्ड पंजीयन, जनपद स्तरीय तालाब व बाजार ठेका की जानकारी, सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों व अपील प्रकरणों के पालन प्रतिवेदन से संबंधित, दिव्यांग जनों के गूगलशीट इंट्री की जानकारी, ग्राम पंचायत भवन, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन में रनिंग वाटर, शेड व उनकी आवश्यकतानुसार मरम्मत के प्रस्ताव से संबंधित व आवश्यकतानुसार किचन शेड बनाने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर सभी कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।