रामानुजगंज @thetarget365 रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत राधानगर में आज सुबह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही डेढ़ वर्ष के मासूम पर भारी पड़ गई। 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से डेढ़ वर्ष का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज स्थानीय स्तर पर करवा कर बलरामपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया गया।घटना से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार ग्राम राधा नगर के टंगरियादामर टंगड़िया में रहने वाले रामअवतार सिंह के डेढ़ वर्षीय पुत्र राम प्रकाश घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर खेलते खेलते चला गया। इसी दौरान सुबह 9:00 के करीब 11 हजार वोल्ट का तार मेंटेनेंस के अभाव में टूट कर अचानक गिर गया जिसकी चपेट में राम प्रकाश आ गया। करंट की चपेट में आए बालक के कमर सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आई है। परिजनों द्वारा रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल ले जाया गया जहां से इस स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत बलरामपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। वहां भी स्थिति गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। राम प्रकाश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।