★ नागपंचमी के मौके पर दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अंबिकापुर @thetarget365 हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नागपंचमी के मौके पर दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शहर के मल्टीपरपज हाईस्कूल मैदान में सरगुजा कुश्ती संघ के तत्वाधान में शुक्रवार को किया गया।
बजरंग बली की पूजा-अर्चना, दीप प्रज्ज्वलन, आरती एवं फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग, भिलाई, रायपुर सहित उत्तर प्रदेश, झारखंड से आए 100 से अधिक जोड़े भाग लिए। सरगुजा केशरी सम्मान के लिए विजेता अमित यादव भिलाई को 11000 रुपये नगद व शील्ड, उप विजेता सतपाल यादव भिलाई को 5100 रुपये व शील्ड, सरगुजा कुमार के विजेता शिवचरण निषाद रायपुर को खिताब 5100 रुपये नगद व शील्ड, उप विजेता वीरेन्द्र पैकरा सरगुजा को 3100 रुपये नगद एवं शील्ड, सरगुजा अभिमन्यु विजेता अमन पैकरा रायपुर 2100 रुपये नगद व शील्ड एवं उप विजेता यस ठाकुर सरगुजा को 1100 रुपये नगद व शील्ड दिया गया। सभी प्रतिभागी पहलवानों को भी पुरस्कार दिया गया। महापौर डा. अजय तिर्की ने खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी और सरगुजा कुश्ती संघ को तैयारी के लिए नगर निगम में इंडोर हॉल स्वीकृत करने की घोषणा की। द्वितेंद्र मिश्रा ने कुश्ती में प्रतिभागियों की दक्षता को सराहा और अपनी ओर से व्यक्तिगत राशि संघ को देने की घोषणा की। पूर्व हस्त शिल्प के अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर ने कहा कि सरगुजा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने जिले सहित प्रदेश के पहलवानों के प्रदर्शन को सराहा और भविष्य में उनको जिले सहित प्रदेश व देश में नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। साथ ही सरगुजा कुश्ती संघ के कार्यों को सराहा।
सरगुजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष विकास पाण्डेय ने कहा कि सरगुजा कुश्ती संघ हर वर्ष आयोजन में नया आयाम जोड़ने का प्रयास कर रहा है। खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए प्रशिक्षण और आयोजन करने के लिए संघ प्रतिबद्ध है। सरगुजा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करें, इसके लिए हरसंभव तैयारी का प्रयास संघ कर रहा है। इस दौरान कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर संदीपान के अलावा पूर्व सभापति ललन प्रताप सिंह, अंबिकेश केशरी, मधुसूदन शुक्ला, हरमिंदर सिंह टिन्नी, विनोद हर्ष, इं.सोमनाथ सिंह, बंशीधर उरांव, इंदर भगत, दीपक सिंह तोमर, विवेक पाण्डेय, संजीव वर्मा, सोलू सिंह, रविकांत उरांव, आनंद धर दीवान, राजेश प्रताप सिंह, शोभिक दास गुप्ता, पवनीत सिंह गिल, अजीत तिवारी, दीपक पैकरा उपस्थित थे।