★ रंगोली के माध्यम से दी गई विश्व आदिवासी दिवस की बधाई
उदयपुर @thetarget365 अंर्तराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रिखी उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम प्रार्थना सभा में आदिवासी नायकों के छाया चित्र के समीप प्राचार्य पवन कुमार व अन्य अतिथि व शिक्षकगण द्वारा धूप दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना के साथ उनकी जीवनी को उकरते कविता पाठ एवं भाषण से कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
शैक्षणिक गतिविधियो में नारा लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से आदिवासी दिवस को जीवंत बनाया। विद्यालय की छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करने वाली अंतरसदनीय समूह गान एवं नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
सभी कार्यक्रमों की रूप रेखा पाठ्य सहगामी क्रीड़ा प्रभारी विकास, स्नात्कोत्तर संस्कृत शिक्षक द्वारा तैयार की गई। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में विकास कुमार वैष्णव, सतबीर सिंह, बरनाली, मनीषा, दीक्षा, अलका, सतीश, जय किशन, गौरव, सौरव, कुलदीप, नवनीत, नारद, शेर बहादूर, अधीक्षक दीप शिखर वर्धन, शालिनी निकेत, राधेश्याम, रोहित, कक्षा नायक अर्पण, अनुष्का, अल्वा टेकाम, निशी रानी, लक्ष्मण, सिमरन, समीक्षा, सव्या सिंह का सराहनीय योगदान रहा।