★ कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के विरोध में आईएमए के एक दिवसीय हड़ताल आह्वान
अंबिकापुर @thetarget365 पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना को लेकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को जिले के सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इसका सीधा असर इलाज कराने आए मरीज व मरीज के परिजनों को उठाना पड़ रहा है। वही मरीज के परिजनों ने बताया कि इमरजेंसी सुविधाओं के नाम पर भी इलाज नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल स्टाफ सोमवार से इलाज होने की बात कह रहे हैं। डॉक्टरों द्वारा शाम को कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। सामाजिक संगठनों ने भी डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन किया है।
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के विरोध में आईएमए के एक दिवसीय हड़ताल के आह्वान का सरगुजा में व्यापक असर दिखा। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सभी डॉक्टर शनिवार सुबह से ही हड़ताल पर हैं एवं ओपीडी पूरी तरह से बंद रही। सीनियर के साथ जूनियर डॉक्टरों ने भी मेडिकल कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहीं। संभाग के सीएचसी व पीएचसी में भी सेवाएं प्रभावित रहीं। अस्पताल में सुबह से मरीज पहुंचे, लेकिन उपचार नहीं हो सका। कई मरीजों को बिना उपचार के ही लौटना पड़ा।
मेडिकल कॉलेज अधीक्षक ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे देश भर में चिकित्सकों का हड़ताल जारी है। पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत बेहद शर्मनाक है। मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के नाम पर इमरजेंसी सुविधा चालू हैं। भर्ती मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दिया जाएगा।
चिकित्सकों की 3 सूत्रीय मांगें
डॉक्टरों ने हड़ताल के साथ तीन सूत्रीय मांगें रखीं हैं। इनमें कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप, हत्या और एवं उसके बाद हुई प्रदर्शन में शामिल चिकित्सकों पर हमले के आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई, मेडिकल महिला स्टॉफ की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने, मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत 10 साल की सजा प्रावधान किए जाने की मांग शामिल है।