★ उदयपुर ब्लॉक के चैनपुर व बड़कापारा पहुंचकर उल्टी-दस्त प्रभावितों से की मुलाकात
★ 2 किलोमीटर पैदल चलकर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव कुमडेवा पहुंचे टीएस सिंह देव
अंबिकापुर @thetarget365 अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर ब्लॉक स्थित चैनपुर गांव में फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव प्रभावितों से मिलने उनके बीच पहुंचे। प्रशासन इस प्रभावित क्षेत्र में महामारी के प्रकोप को रोकने अभियान चला रही है। उल्टी-दस्त से पीड़ित अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में गंदगी और दूषित पानी की वजह से ये हालात उत्पन्न हुए हैं।
देखें वीडियो 👇
पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव रविवार को उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। ग्रामीण अपने बीच सिंह देव को पाकर काफी खुश हुए और उन्होंने उनके सामने शिकायतों की झड़ी लगा दी। ग्रामीणजन बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी नाराज दिखे। पीडीएस को लेकर मिली शिकायत पर उन्होंने कहा कि कलेक्टर से मेरी बात हुई है लेकिन समस्या अभी बरकरार है। जिसको लेकर पीडीएस संचालक काफी परेशान है। वहीं टीएस सिंह देव ने ग्रामीणों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया ग्रामीणों से उनका हाल जाना। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे यहां अभी बहुत समस्या है पानी की बहुत दिक्कत है और बिजली का हाल तो बहुत ही खराब है। ऐसे हालात में हम जीने को मजबूर हो गए हैं अभी की अपेक्षा पहले बिजली में बहुत सुधार थी लेकिन अभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या दयनीय हो गई है। टीएस सिंह देव ने कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं से बात की और इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिये उन्होंने अनुरोध किया। टीएस सिंह देव ने आगे कहा कि यहां जिले के मेडिकल टीम को भेजकर उल्टी-दस्त से हुई मौत की जाँच होनी चाहिए और इनके निगरानी में ग्रामीण क्षेत्रों को रखना चाहिए।
पैदल चलकर डा. कामरे को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे
कुछ दिन पूर्व उदयपुर के डॉ बृजमोहन कामरे जिनकी बीमारी से मौत हो गई थी, उनके घर पहुंचकर टीएस सिंह देव ने श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार जनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। डॉ बृजमोहन कामरे उदयपुर के बीएमओ होने के नाते एक जाने माने डॉक्टर भी थे और क्षेत्र के लोगों से उनका अच्छा जुड़ाव था। क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सिद्धार्थ सिंह देव, जिला महामंत्री कांग्रेस राजीव सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, ओम प्रकाश सिंह, पूर्व जनपद सदस्य मनीष पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी दया यादव, बाबर खान, हिमेश राजवाड़े सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।