★ ट्रैक्टर छोडने के एवज में 60 हजार रूपये लेने की शिकायत
राजपुर @thetargrt365 बलरामपुर जिले में महिला वन रक्षक द्वारा ट्रैक्टर छोडने के एवज में 60 हजार रुपये रिश्वत लेने का विडियो सामने आया है। महिला वन रक्षक ने वन भूमि की जोताई में लगे ट्रैक्टर को जप्त किये जाने के बाद डेढ लाख रूपये की मांग की थी। ग्रामीण की शिकायत पर बलरामपुर डीएफओ ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायरल वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C_LxkeQCx7R/?igsh=bmw4bjJuMGNuMXlr
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ओकरा बीट के अमदरी गांव में एक व्यक्ति के द्वारा वन भूमि की जोताई का कार्य किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर महिला वनरक्षक मौके पर पहुंची। वनरक्षक ने ग्रामीण का ट्रैक्टर जब्त कर लिया व जिसके बाद ट्रैक्टर छोडने के एवज में महिला वनरक्षक ग्रामीण से डेढ़ लाख रुपए की मांग कर करने लगी।बाद में यह पूरा सौदा 60 हजार रुपये में तय हुआ। वहीं अब वनरक्षक द्वारा ग्रामीण से 60 हजार रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इधर ग्रामीण ने कलेक्टर, डीएफओ व थाना प्रभारी से महिला वनरक्षक, उसके पति व 2 अन्य वनरक्षकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद बलरामपुर डीएफओ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।