अंबिकापुर @thetarget365 बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस ने ग्राम कुंदी निवासी भगवान दास के घर दबिश देकर 38 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। डोडा चूरा का उपयोग नशे के लिए किया जाता है। आरोपी से पूछताछ में नशे के इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र के होटल, ढाबा में डोडा चूरा बिक्री की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सूचना तंत्र को मजबूत किया था।
बसंतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुंदी निवासी भगवान दास द्वारा डोडा चूरा की खेप मंगाई गई है। उसे सीमावर्ती क्षेत्र के होटल, ढाबों में खपाया जाएगा। इस पुख्ता सूचना पर बसंतपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भगवान दास के घर में दबिश दी। जांच के दौरान पुलिस को दो बोरे में डोडा चूरा मिला। डोडा चूरा की मात्रा 38 किलोग्राम है। झारखंड के किसी व्यक्ति द्वारा डोडा चूरा आपूर्ति किए जाने की जानकारी पुलिस को मिली है। संबंधित व्यक्ति के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है। प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है।