★ MIC की बैठक में 29 एजेंडे पर चर्चा, पूर्व में पास प्रस्ताव को भी एजेंडे में किया गया शामिल
अंबिकापुर @thearget365 नगर निगम अंबिकापुर के महापौर कक्ष में शुक्रवार के एमआईसी की बैठक में 29 एजेंडों पर चर्चा की गई। इसमें पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति, निगम स्वामित्व की दुकानों के आबंटन, नामांतरण, सफाई कार्य के लिए अनुबंध बढ़ाने, 15वेें वित्त आयोग के प्रस्तावों के आधार पर कतकालो फिल्टर प्लांट में पंप लगवाने, विभिन्न वार्डों में नई पाइप लाइन बिछाने, निगम स्कूल में प्लेसमेंट कर्मियों से शिक्षकीय कार्य कराने, आकाशवाणी चौक से हटाए जाने वाले सब्जी विक्रेताओं के व्यवस्थापन सहित अन्य विषय शामिल थे।
बैठक में महापौर ने बताया कि शहर में निकलने वाले गीले कचरे से बायोगैस बनाने के लिए रायपुर की एक कंपनी द्वारा निगम को प्रस्ताव दिया गया है। बायोगैस के लिए गीले कचरे का उपयोग होना निगम के लिए काफी राहत की बात होगी। इसके लिए पत्राचार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी से गीले कचरे से बायो गैस के लिए समझौता हो जाना निगम के लिए बड़ी उपलब्धि हो सकती है। क्योंकि गीले कचरे की छंटाई नहीं होती और उसे सीधे डिस्पोज किया जाता है। गीले कचरे का उपयोग होने से निगम को फायदा हो सकता है परन्तु इसके लिए अभी नियम व शर्तें कुछ भी तय नहीं किया गया है। एमआईसी से स्वीकृति के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई होगी। शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद करने के लिए भी बैठक में प्रस्ताव लाया गया था, परंतु यह प्रस्ताव पूर्व में ही एमआईसी द्वारा पास किया जा चुका है, ऐसे में फिर से एक बार प्रस्ताव लाने को लेकर सवाल उठे। बैठक में चम्बोथी तालाब के पास स्थित सामुदायिक भवन को लीज पर हास्पिटल संचालन हेतु देने के मुद्दे को भी चर्चा के लिए रखा गया था। बैठक में महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, एमआईसी सदस्य शफी अहमद, विनोद भगत व विभिन्न विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।