सूरजपुर @thetarget365 सूरजपुर जिले के ग्राम गेतरा में में छुई मिट्टी उत्खनन दौरान खदान धसकने से एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल दाखिल कराया गया है। दोनों घायल महिलाओं की स्थिति अब खतरे से बाहर है।
जानकारी अनुसार शनिवार सुबह सूरजपुर के ग्राम गेतरा में 11 महिलाएं घर की लिपाई करने के लिए नाले पर बने अवैध खदान से छुई मिट्टी की खुदाई करने गई थी। छुई मिट्टी निकालने के लिए फुलकुंवर 22 वर्ष खदान के अंदर घुसी थी। पनमेश्वरी 36 वर्ष एवं दलविंदर 27 वर्ष मिट्टी बाहर निकाल रही थी। इस दौरान अवैध खदान का ऊपरी हिस्सा धसक गया। खदान धसकने से फुलकुंवर, पनमेश्वरी और दलविंदर तीनों मिट्टी में दब गए। महिलाओं का शोर सुनकर आसपास मौजूद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाना शुरू किया। मौके पर ही फुलकुंवर की मौत हो गई। पनमेश्वरी व दलविंदर के हाथ और पैर दिख रहे थे जिन्हें ग्रामीणों ने जल्दी से मिट्टी हटाकर बाहर निकाल लिया।
गीली मिट्टी होने से धसा खदान- थाना प्रभारी
सूरजपुर थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव का पंचनामा करा पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। मिट्टी गिली होने के कारण खदान का उपरी हिस्सा दब गया।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार और वन विभाग
घटना की सूचना पर मौके पर सूरजपुर तहसीलदार समीर शर्मा और वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। समीर शर्मा ने बताया कि मिट्टी निकालने के दौरान सुरंग बन गई है, जिसे बंद कराया जाएगा। खदान पूरी तरह से असुरक्षित है।