★ आरोपी के नार्को टेस्ट के साथ ब्रेन मैपिंग और पालीग्राफ टेस्ट के लिए भी न्यायालय से अनुमति मांगी
अंबिकापुर @thetarget365 शहर के बहुचर्चित युवा व्यवसायी हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी का नार्को टेस्ट कराने का फैसला लिया है। सरगुजा पुलिस ने अक्षत अग्रवाल हत्याकांड मामले में आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानु के नार्को टेस्ट के साथ ब्रेन मैपिंग और पालीग्राफ टेस्ट के लिए भी न्यायालय से अनुमति मांगी है। युवक की हत्या का आरोपी अभी केंद्रीय जेल अंबिकापुर में निरुद्ध है।
सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि नार्को टेस्ट की सुविधा छत्तीसगढ़ में है। ब्रेन मैपिंग और पालीग्राफ टेस्ट का केंद्र गुजरात के गांधीनगर में है। न्यायालय से अनुमति मिलते ही पुलिस जांच की सारी प्रक्रियाओं को पूरा करेगी। मृतक अक्षत अग्रवाल के IPhone को चालू करने रायपुर स्थित राज्य फारेंसिक लैब में भेजा गया है। फोन खुल जाने पर भी पुलिस को कुछ नए तथ्य मिल सकते हैं।
बता दें, अक्षत अग्रवाल की गोली मार कर हत्या की गई थी। हत्या का आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानु पकड़ में आने के बाद से ही यह दावा कर रहा है कि अक्षत के कहने पर ही उसने गोली मारी थी। इसके लिए अक्षत ने उसे 50 हजार रुपये दिए थे। मौत के बाद उसके शरीर के आभूषणों को भी बतौर सुपारी साथ ले जाने कहा था। आरोपी को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की गई थी लेकिन वह अपने बयान पर ही टिका रहा। आरोपी के बयान की सच्चाई जानने के लिए उसका नार्को टेस्ट कराने न्यायालय से अनुमति मांगी गई है।
इससे जुड़ी खबर पढ़े..
अक्षत हत्याकांड : आरोपी की रिमांड पूरी, नहीं मिला कोई नया सुराग