★ गंगापुरवासी फिर हुए आक्रोशित, पहुंचे कलेक्टर से मिलने
★ गंगापुर वासियों को मिल रहा है सिर्फ आश्वासन, नहीं मिल पा रही तो तारीख
अंबिकापुर @thetarget365 शराब और शराब दुकान का विरोध पांच साल तक करने वाली भाजपा अब अंबिकापुर शहर में अंग्रेजी शराब दुकान के लिए जगह खोज रही है। भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी अंबिकापुर विधायक के साथ दो दिनों से शहर में अंग्रेजी शराब दुकान संचालित करने जगह खोज रहे हैं। उधर एक निविदा जारी कर बिशुनपुर के अंतिम छोर पर शराब दुकान स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया था। अब अचानक गंगापुर की शराब दुकान को नए बस स्टैंड में स्थापित करने की चर्चा शुरू हो गई है। इसका पता चलते ही गंगापुरवासी फिर से आक्रोशित हो गए हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गंगापुर से शराब दुकान अन्यत्र हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।
देखें वीडियो 👇
बता दें, जिस नया बस स्टैंड में शराब दुकान खोलने भाजपा के नेता और विधायक सिफारिश कर रहे हैं वह क्षेत्र भी गंगापुर में आता है। नगर के गंगापुर में संचालित शराब दुकान को स्थानांतरित कर प्रतीक्षा बस स्टैंड के पीछे संचालित किए जाने का निर्णय अचानक ले लिया गया है। इससे पूर्व यह दुकान बिशुनपुर में खोलने का निर्णय लिया गया था। इसकी तैयारी भी हो गई थी।
बुधवार को गंगापुर निवासी महिला-पुरुष ज्ञापन लेकर कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। महिलाओं ने कहा कि हमे वर्षों से शराब दुकान हटाने सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। दुकान कहीं भी स्थानांतरित किया जाए हमे कोई आपत्ति नहीं है। बस गंगापुर मोहल्ले से इसे हटा दीजिये। उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने फिर से आश्वासन ही दिया है। कोई तारीख निश्चित नहीं की है कि कब तक शराब दुकान हटाया जाएगा।
इसके पूर्व मंगलवार को विधायक राजेश अग्रवाल ने शराब दुकान को प्रतीक्षा बस स्टैंड के पीछे निगम द्वारा निर्मित दुकानों में संचालित करने भाजपा के जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया है। समझा जा सकता है कि शराब दुकान बस स्टैंड में खोलने अचानक भाजपाई सक्रिय कैसे हो गए..? इसकी चर्चा भी हो रही है।
भाजपा ने किया था जमकर विरोध
यह भी चर्चा है कि कांग्रेस सरकार के समय विपक्षी पार्टी भाजपा ने सड़क पर उतर शराब दुकानों का जमकर विरोध करते हुए शराब बंदी की मांग की थी। वहीं भाजपा के सत्ता में आने के बाद शराब की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शराब से दूरी बनाने का दावा करने वाले भाजपाई अब सारा कामकाज छोड़कर शराब दुकान के लिए जगह तलाश रहे हैं।
कलेक्टर से क्या कहा गंगापुर वासियों ने
गंगापुर के जनप्रतिनिधि और महिलाओं ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में लिखा है कि.. महोदय, निवेदन यह है कि गंगापुर स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान जिसकी स्थापना रिहायशी क्षेत्र में की गई है, जिसके स्थापना दिवस से ही विरोध किया जा रहा है। अंग्रेजी शराब दुकान खुलने से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है। बहू बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आए दिन शराबियों से महिलाएं छीटाकसी का शिकार हो रही हैं। अंग्रेजी शराब दुकान स्थानांतरित करने के नाम पर सिर्फ वार्डवासियों को आश्वासन मिलता रहा है। हर बार आश्वासन मिलने के बाद लोगों को उम्मीद जग जाती है परंतु इस बार मिले आश्वासन के बाद वार्डवासियों को आशंका है कि उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वार्डवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द गंगापुर में संचालित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र जगह में हस्तांतरित करे ताकि महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोका जा सके।