अंबिकापुर @thetarget365 कोरियर सर्विस का मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर बनने की ख्वाहिश में शहर के एक युवक को 60 हजार की चपत लग गई। मामले में लिखित शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार, बनारस रोड निवासी रंजन कुमार सोनी ने पुलिस को बताया है कि एम फिन्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड मलाड वेस्ट मुंबई के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष गुप्ता, अनिता सियाल मैनेजर, नेहा शर्मा फ्लोर मैनेजर, किरण बिजनेस एडवाइजर ने कोरियर साहित 25 अन्य सर्विस प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हेतु मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा दिया गया था। 60 हजार रुपये जमा कराने के बाद भी उन्हें मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त नहीं किया गया। मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए उन्हें 1 लाख 70 हजार जमा करना होगा। इसके बाद कंपनी द्वारा अनुबंध पत्र निष्पादित किया जाएगा। इनके झांसे में आकर उन्होंने 24 जून को कंपनी के खाते में 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ व झारखण्ड का मास्टर डिस्ट्रीबूटर का एरिया ब्लॉक करने संबंधी मेल प्राप्त हुआ। 06 जुलाई को मुंबई के वेस्ट मलाड स्थित कार्यालय पहुंचे तो काफी बड़ा कार्यालय देखकर प्रभावित हो गए। यहां आने पर फ्लोर मैनेजर नेहा शर्मा का एक्सीडेंट होने और ऑफिस नहीं आने की जानकारी मिली। नेहा से फोन में बात कराया गया, जिस पर उसने एक्सीडेंट होने की जानकारी देते हुए कहा कि ऑफिस में पैसा जमा कर दिजिए आपका एग्रीमेंट बनाकर भेज दिया जाएगा। एग्रीमेंट के लिए यूटीआर नंबर के लिए कम से कम 50 हजार रुपये जमा करने कहा गया।
इसके बाद उन्होंने अपने मित्र रमेश सोनी के खाते से 48 हजार रुपये व 2 हजार अपने खाते से जमा करा दिया। इसके बाद अनुबंध के अनुरूप काम नहीं मिलने जैसी परिस्थिति बनी और उन्होंने जमा किए गए रुपये वापस करने कहा, तो वे फोन उठाना बंद कर दिए। मैनेजर अनीता सियाल ने जमा पैसा वापस नहीं होने की बात कही गई।