अंबिकापुर @thetarget365 क्रिकेट संघ केे माध्यम से देश-विदेश में क्रिकेट खिलाने का प्रलोभन देकर उत्तर प्रदेश के एक युवक से 15 लाख 38 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग में की गई शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने अंबिकापुर निवासी ठग के विरूद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्राम सेखवापुर थाना पिहानी जिला हरदोई निवासी अजय कुमार वर्मा आ. संदीप कुमार वर्मा 22 वर्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। वह 14 मार्च 2021 को नेपाल में क्रिकेट मैच खेलने गया था। यहां पर उसकी मुलाकात मृगांक कुमार सिन्हा आ. सुनिल सिन्हा निवासी त्रिकोण चौक अंबिकापुर से हुई। उसने कहा कि तुम अच्छे खिलाड़ी हो, मेरे संघ के मार्फत यहां खेलने आए हो, मैं तुम्हे देश-विदेश के टूर्नामेन्टों में अपने क्रिकेट संघ की तरफ से खिलाउंगा। इसके बाद वह अजय का मोबाइल नंबर ले लिया।
नेपाल से वापस आने के करीब 10 दिन मृगांक कुमार सिन्हा ने फोन करके उससे क्रिकेट संघ में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1480 रुपये जमा कराया। इसके बाद अन्य रजिस्ट्रेशन व पासपोर्ट हेतु 4460 रुपये व 1500 रुपये नगद जमा कराया। इसके बाद और रुपये ऐंठने के लिए वह युवक को मोबाइल पर टीम में चयन व विदेश दौरे के लिए चुनी टीम के कूटरचित दस्तावेज भेजते रहा। युवक लगातार पेटीएम, गुगल पे, फोन पे पर रुपया जमा करा रहा था, ताकि उसे बड़े देशों में क्रिकेट खेलने का अवसर मिले। रुपये लेने के साथ मृगांक उसे यह भी आश्वासन देते रहा कि पूरा रुपये उसे वापस कर दिया जाएगा।
लगभग 12 लाख रुपये लेने के बाद 11 जून को मृगांक उसे छत्तीसगढ़ बुलाया और यहां भी उससे रुपये जमा करवाया। कुल 15 लाख 38 हजार रुपये हड़प लेने के बाद वह उसे दो चेक देकर कहा, कि उसे पूरी रकम वापस कर दी जाएगी। बाद में पता चला कि उसे जो चेक दिए गए हैं, उसमें एकाउंट नंबर के अंक में हेराफेरी की गई थी और शून्य बैलेंस का चेक दिया गया था। इस संबंध में जब वह मृगांक से पूछताछ किया तो उसने दोनों चेक वापस ले लिए। लाखों रुपये देने के बाद भी युवक को देश-विदेश में कहीं खेलने का मौका नहीं मिला। पूर्व में की गई शिकायत पर मामले में कोतवाली अंबिकापुर पुलिस ने युवक के विरूद्ध धारा 420 का मामला दर्ज कर लिया है।