★ फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दफना दिया था शव
★ नवनिर्मित पानी टँकी के फाउंडेशन के नीचे शव दबा कर दिया था क्रांकीट की ढलाई
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के सीतापुर थाना अंतर्गत लापता राजमिस्त्री के शव मिलने के मामले में पुलिस ने 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या, मारपीट और अपहरण के इस मामले में अभी भी पुलिस शेष आरोपियों को पकड़ने सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस टीम द्वारा बेलजोरा थाना सीतापुर निवासी दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा के विगत तीन माह से लापता होने के मामले में लगातार खोजबीन की जा रही थी। मामले में संदेहियो से अलग अलग पूछताछ किए जाने पर मामले का राजफाश हुआ। पुलिस ने बताया कि संदेहियों ने कड़ी पूछताछ में बताया कि 07 जून 2024 को अभिषेक पाण्डेय के ठेकेदारी कार्यस्थल से लोहा व छड़ की चोरी कर लेने के संदेह पर अपहृत दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा को आरोपियों द्वारा सोनतरई सीतापुर स्थित आरोपियों के अपने ऑफिस में लाया गया। जहां उसे हाथ मुक्का लात व बेसबॉल बैट से मारपीट कर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से अत्यधिक घायल अवस्था में हाथ पांव बांधकर आमाटोली सीतापुर स्थित अपने गोदाम में ले जाकर बंद करके चले गए। 08 जून को गोदाम आकर देखने पर अपहृत दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की मृत्यु होने पर मृतक के शव को अभिषेक पाण्डेय की कम्पनी के पिकप वाहन में लोड कर प्रत्युष पाण्डेय एवं अन्य आरोपी द्वारा कमलेश्वरपुर के ग्राम लुरेना आकर अभिषेक पाण्डेय के साथ बड़वापाट मोहल्ले में नल जल योजना के तहत लगाये जा रहे (ओवरहेड टैंक) पानी टंकी के टावर के नीचे जेसीबी से गढ्ढा बनाकर शव को गड्ढे में छुपाकर उपर से क्रांकीट की ढलाई कर दी।
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष ग्राम लुरेना बड़वापाट में नलजल योजना के तहत बनाये गये पानी टंकी के नीचे के स्थल को जेसीबी से खुदाई करवाकर मृतक का शव बरामद कर लिया। शव का पहचान परिजनों से करायी गयी। अपहृत संदीप का शव होने की पहचान होने पर मामले में मर्ग क्रमांक 142/24 धारा 174 द.प्र.सं.(194 बीएनएसएस) कायम किया गया। मामले में आरोपियों का कृत्य धारा सदर 302, 201 भादसं का पाये जाने पर प्रकरण में उपरोक्त धारा 302, 201 जोड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में शामिल आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपियों का सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा हैं शेष आरोपियों कों जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायगा, मामले में अग्रिम जांच विवेचना जारी हैं।
मामले में गिरफ्तार आरोपी
प्रत्युष पाण्डे उर्फ प्रत्युष गौरव उर्फ बिट्टु 21 वर्ष निवासी पत्थलगांव रायगढ़ रोड, रेस्ट हाउस के पीछे थाना पत्थलगांव जिला जशपुर वर्तमान पता सुर थाना सीतापुर, गुड्डु कुमार 22 वर्ष निवासी धरहराकला थाना फतेहपुर जिला गया बिहार वर्तमान पता गौरव पथ रोड एलआईसी ऑफिस के पास थाना सीतापुर, तुलेश्वर तिवारी उर्फ गुड्डु 24 वर्ष निवासी खड़ादोरना नरवापारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा, शैलशक्ति साहू उर्फ छोटु 20 वर्ष निवासी ढोढ़ीटिकरा वार्ड नंबर 12 थाना पत्थलगांव जिला जशपुर व शांतिनगर तिलडेगा रोड पत्थलगांव जिला जशपुर वर्तमान पता सुर थाना सीतापुर है। मामले में शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
कार्यवाही में रहे सक्रिय
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक अशोक शर्मा, थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रघुराम भगत, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय,प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, अमित विश्वकर्मा, राहुल सिंह, विकाश सिंह, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, अशोक यादव, वीरेंद्र पैकरा, मनीष सिंह, संजय एक्का, आलोक गुप्ता शामिल रहे।
संबंधित खबरें पढ़ें..
लापता राजमिस्त्री का शव बरामद, हत्या कर पानी टंकी के नीचे फांउडेशन में दफना दिया था शव