Update :
★ प्लांट में सभी मजदूर बाहरी प्रदेशों से लाए गए हैं
★ लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने की जांच की मांग
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के ग्राम सिलसिला में मां कुदरगढ़ी एलुमिनियम प्लांट में रविवार सुबह 11 बजे हुए हादसा में अब तक 04 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। जहां दो मजदूरों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। प्लांट के कोयला बंकर में उस वक्त 10 मजदूर काम कर रहे थे। प्लांट में काम करने वाले सभी मजदूर बाहर प्रदेशों से लाए गए हैं। क्षेत्रीय विधायक प्रबोध मिंज ने प्लांट प्रबंधन पर सवाल उठाया है और प्रशासन से विस्तृत जांच की मांग की है।
देखें वीडियो 👇
बता दें रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलसिला में मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब बॉक्साइट को गलाने के लिए बंकर में कोयला डाला जा रहा था। इस दौरान बंकर के नीचे 10 मजदूर काम कर रहे थे। वही इस बंकर में कोयला का लोड बढ़ने से बंकर अचानक गिर गया। बंकर के नीचे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए और चार मजदूरों की मौत हो गई। वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने तत्काल घटना में घायल मजदूरों को निकालने का प्रयास किया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं मृतक मजदूर और घायल मजदूर मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं।
मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रबोध मिंज ने फैक्ट्री प्रबंधन पर सवाल उठाया है और कहा कि इस हादसे का जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। जिला प्रशासन को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किस मापदंड के अनुसार फैक्ट्री में काम हो रहा है। इधर स्थानीय लोगों ने भी बताया कि फैक्ट्री का संचालन पिछले 2 सालों से किया जा रहा है। जिसमें किसी भी मापदंड का पालन नहीं किया गया है। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
हादसे में मारे गए मजदूरों के नाम
प्रिंस ठाकुर निवासी मंडला, मध्यप्रदेश
मनोज सिंह निवासी सागर, मध्यप्रदेश
करणवीर मांझी निवासी गया, बिहार
रमेश्वर निवासी गया, बिहार
संबंधित खबरें पढ़ें..
एलुमिना प्लांट में बड़ा हादसा, बायलर का कोयला बंकर टूटकर गिरा, तीन मजदूरों की मौत