लखनपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड की मेधावी छात्रा वंशिका अग्रवाल ने अपने प्रथम प्रयास में ही एमबीबीएस में सफलता प्राप्त की है। वंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और दादा-दादी के साथ अपने परदादा देवी राम अग्रवाल को दिया है।
लखनपुर के मेधावी छात्रा कुमारी वंशिका अग्रवाल पिता अजीत अग्रवाल मां कविता अग्रवाल ने अपने प्रथम प्रयास में ही नीट परीक्षा में 618/720 नंबर लाकर अपने प्रथम प्रयास में ही नीट के एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण की। वंशिका को सरकारी कॉलेज छत्तीसगढ़ के दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिला है। कुमारी वंशिका अग्रवाल शुरु से ही मेघावी छात्रा रही हैं। उन्होंने दसवीं में 94 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर 11वीं और 12वीं की पढ़ाई राजस्थान कोटा में करते हुए नीट की तैयारी की। जिससे प्रथम प्रयास में ही 720 में 618 नंबर प्राप्त कर शासकीय मेडिकल कॉलेज दुर्ग में एडमिशन लिया है।