★ सीतापुर आदिवासी युवक हत्या मामले में सर्व आदिवासी समाज का साथ देगी कांग्रेस- अमरजीत भगत
★ एल्युमिनियम प्लांट हादसा : कांग्रेस कमेटी और प्रशासन ने गठित की जांच टीम
अंबिकापुर @thetarget365 आदिवासी युवक संदीप लकड़ा हत्याकांड व मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में हुए हादसे को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित की। पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सीतापुर में आदिवासी युवक की हत्या के विरोध में अब कांग्रेस पार्टी भी सर्व आदिवासी समाज के साथ है।
देखें वीडियो 👇
पूर्व खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री एक आदिवासी हो और उसी के संभाग के एक आदिवासी युवक की हत्या हो जाती है। जिसे दबाने के लिए पुलिस पूरी ताकत झोंक देती है, इसके बावजूद सर्व आदिवासी समाज के द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उठाया जाता है। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करने को मजबूर हो जाती है। इसके बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री इस दुःखद घटना पर अपनी संवेदना भी व्यक्त नहीं कर पाए यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है। पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मृतक के परिजनों को दो करोड़ रुपए बतौर मुआवजा व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी सरकार दे। सर्व आदिवासी समाज के इस मांग का कांग्रेस पार्टी का समर्थन करती है। उन्होंने ने कहा कि मृतक आदिवासी युवक को खोजने के बजाए प्रशासन उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही करना चाहता था। प्रशासन को भी इस मामले में कटघरे में खड़े होना पड़ेगा।
दस्तावेज दिखा पूर्व मंत्री ने कहा ठेकेदार की नहीं राजमिस्त्री के चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटा रही थी पुलिस
पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि सीतापुर पुलिस, तहसीलदार को पत्र लिखकर राजमिस्त्री के चल-अचल संपत्ति की जानकारी मांग रही थी। यह पत्र 02 अगस्त को तत्कालीन सीतापुर थाना प्रभारी ने तहसीलदार सीतापुर को लिखा था। तब तक संदीप की हत्या हो चुकी थी।
प्लांट में हुए हादसे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने बनाई जांच टीम, 03 दिन में देगी रिपोर्ट
ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में 8 सितंबर को हुए दुर्घटना को लेकर भी जिला कांग्रेस कमेटी ने एक जांच कमेटी बनाई है। जो प्लांट में हुए भीषण हादसे की जांच करते हुए 3 दिन में अपनी रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटी को सौपेगी। जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि जांच कमेटी पूर्व विधायक रामदेव राम के नेतृत्व में बनाई गई है। जिसमें लुण्ड्रा विधानसभा के ब्लाक अध्यक्ष सहित अंबिकापुर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्लांट में हुए हादसे में मारे गए मजदूरों के परिजनों को शासन की तरफ से दो-दो करोड रुपए और प्लांट की ओर से अलग से आर्थिक मदद किए जाने की मांग पार्टी करती है ताकि मृतक के परिजनों को सहायता मिल सके।
सीएम के निर्देश पर कलेक्टर ने गठित किया जांच दल, एल्युमिनियम प्लांट में हुई घटना की होगी जांच
सरगुजा जिले के जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में 8 सितंबर रविवार की सुबह हुए औद्योगिक हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संज्ञान लेते हुए घटना की जांच के आदेश जिला प्रशासन को दिए हैं। जिसके परिपालन में कलेक्टर सरगुजा द्वारा जांच दल का गठन किया गया है।
बता दें कि औद्योगिक हादसे में 04 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने संवेदना प्रकट करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर सरगुजा द्वारा गठित जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लुण्ड्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लुण्ड्रा, जिला श्रम पदाधिकारी अंबिकापुर, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंबिकापुर और औद्योगिक एवं सुरक्षा अधिकारी अंबिकापुर बहादुर सिंह कंवर को शामिल किया गया है। जांच दल के द्वारा स्थल पर जाकर जांच की जाएगी और जांच के उपरांत जांच प्रतिवेदन दो दिवस के भीतर कलेक्टर के समक्ष उपलब्ध करना होगा।