अंबिकापुर @thetarget365 चेस इन स्कूल कार्यक्रम के तहत 8 सितंबर को मास्टरमाइंड स्कूल के सहयोग से संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें गौतम केशरी सीनियर वर्ग में विजेता बने। यीजनांश गुप्ता जुनियर बालक वर्ग में विजयी रहे। बालिका वर्ग में अनन्या रे विजयी रहीं। सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार सेजल सिंह को मिला। अन्य विजेताओं में बेस्ट अंडर 15 बालक वर्ग में हिमानिश तिर्की, बालिका वर्ग में मेधांशी तिर्की, बेस्ट अंडर 11 बालक वर्ग में अंशुमन सहाय, बालिका वर्ग में परिधि गुप्ता, बेस्ट अंडर 9 बालक वर्ग में अक्षत राज डांगरे शामिल हैं।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संजय अग्रवाल, नागेंद्र तिवारी एवं एसके वैष्णव सह सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के आतिथ्य में हुआ। विजेताओं को नगद राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य मृत्युंजय पांडेय, विश्वनाथ मनियन, संजय पांडेय, विश्वास तिवारी, दीपेंद्र यादव, कुसुम यादव, रविशंकर गुप्ता, योगेंद्र गुप्ता सहित खिलाड़ी और अभिभावक मौजूद थे। प्रतियोगिता के निर्देशक शेष रतन जायसवाल और निर्णायक अनीश अंसारी थे।
बता दें ऑल इंडिया चेस फेडरेशन की चेस इन स्कूल एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसके माध्यम से देश में सभी स्कूलों के सहयोग से वहां अध्यनरत बच्चों को प्रशिक्षण देकर उत्कृष्ट शतरंज खिलाड़ी तैयार करना है।
और पढ़ें…