अंबिकापुर @thetarget365 अनोखी सोच एक समाजसेवी संस्था द्वारा बुधवार को पुनीत कार्य करते हुए निर्धन कन्या का विवाह कराया। सूरजपुर जिला के बिश्रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम सलका निवासी मीना सारथी अति निर्धन परिवार से है, उसके पूर्व पति का निधन हो चुका है। वर-वधु दोनों के परिवार वाले विवाह का खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे।
दोनों पक्षों ने सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था अनोखी सोच के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू से संपर्क किया, तत्पश्चात संस्था के सदस्यों ने पूरी तन्मयता से बुधवार को सांड़बार वनदेवी मंदिर में मीना सारथी का विवाह ग्राम बेलखरिखा निवासी अजय सोनवानी के साथ धूमधाम से संपन्न कराया। इस दौरान वर-वधू दोनों पक्षों के लोगों के नाश्ते एवं भोजन की समुचित व्यवस्था संस्था द्वारा की गई।
इस पुनीत कार्य में संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू, अभय साहू, मोतीलाल ताम्रकार, सुनील साहू, भोला रक्सेल, लालजी साहू, अनिल चटर्जी, सतीश साहू, सत्यम, प्रदीप, अमित, मिथलेश, कार्तिकेय, राहुल, निशांत, नीरज, विक्की, विकास, पुनव, चन्दन, बबलू ,सावन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।