★ संघ के प्रथम बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा ट्रक मालिक संघ की प्रथम बैठक रविवार को अंबिकापुर के एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर के ट्रक मालिकों ने भाग लिया।बैठक में ट्रक मालिकों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए समस्या के निराकरण के लिए जल्द से जल्द उचित समाधान निकालना की चर्चा हुई।
बैठक में संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष के रूप में अविनाश जायसवाल को सर्वसमिति से चुना गया। वरिष्ठ ट्रक मालिक सुरेश साहू ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से ट्रक मालिकों का शोषण हो रहा है उससे ट्रक मालिक काफी परेशान है। डीजल के रेट में लगातार वृद्धि और भाड़ा में कमी होने के कारण उनके सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई है। सुरेश साहू ने कहा कि आने वाले समय में अगर ट्रक मालिक एक जुट नहीं होते हैं तो कई गंभीर समस्याएं उनके सामने आ सकती है, इसी के मद्देनजर नजर अब ट्रक मालिकों को एक होना पड़ेगा। संभागीय ट्रक मालिक संघ का मुख्य उद्देश्य ट्रक मालिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसे दूर करना है।
. आयोजन में सईद खान ने ट्रक मालिकों को संबोधित करते हुए कहा कि शुरू से ही अवैध वसूली की प्रमुख समस्या रही है। प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलकर उन्हें इससे अवगत कराया जाए। बैठक में चिनू खान, मुन्ना मिस्त्री, सुरेश गोयल, नीरज पांडेय, शकिल अहमद, अमिन सिद्दीकी, सचिन, सोनू साहू, हसीब राजू सहित काफी संख्या में ट्रक मालिक उपस्थित रहे।