अंबिकापुर @thetarget365 झमाझम बारिश के बीच रविवार को अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में सरगुजा संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के साथ विशिष्ट अतिथि विधायक प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि सांसद चिंतामणि महाराज ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि फुटबाल सरगुजा अंचल का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। इस प्रतियोगिता से संभाग के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी अंबिकापुर में आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करने तथा आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
सरगुजा संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रविवार को सूरज क्लब तालपारा तथा देवनगर के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में ही तालपारा के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल कर टीम को बढ़त दिला दिया।यह बढ़त खेल के अंतिम समय तक बना रहा। देवनगर के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में गोल करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। तालपारा ने 1-0 से मैच जीत लिया। इस मैच के दौरान झमाझम बारिश होती रही। बारिश में दर्शकों ने फुटबॉल का आनंद उठाया। उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, जिला फुटबाल संघ संरक्षक रविंद्र तिवारी, आलोक दुबे, अभिमन्यु गुप्ता, उपाध्यक्ष जिला फुटबाल संघ अंबिकेश केशरी, विवेक सिंह, विश्व विजय सिंह तोमर, शैलेंद्र प्रताप सिंह, मधुसूदन शुक्ला, आकाश गुप्ता, संतोष बिहाड़े, सर्वेश तिवारी एवं सरगुजा फुटबॉल एकेडमी के राम बहादुर लामा उपस्थित थे।
कुल 43 टीमें शामिल
प्रतियोगिता में कुल 43 टीमें भाग ले रही हैं। पहले चरण में नाकआउट पद्धति से मैच खेला जाएगा। ज्यादा अंक अर्जित करने वाली उत्कृष्ट आठ टीमों के मध्य सुपर लीग का मैच खेला जाएगा। फिर टीमों के मध्य सेमीफाइनल खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता लगभग एक माह तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51000 नकद तथा उपविजेता टीम को 21000 नकद, शील्ड तथा व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पिछले कई वर्षों से आयोजित यह फुटबाल प्रतियोगिता सरगुजांचल की सर्वाधिक लोकप्रिय खेल प्रतियोगिताओं में से एक है। इस बार सरगुजा संभाग की टीमों को शामिल होने का अवसर मिला है।
सफल संचालन के लिए कमेटी
जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष विधायक प्रबोध मिंज के साथ संघ के पदाधिकारी सदस्यों के अलावा खिलाड़ियों की एक कमेटी बनाई गई है जो प्रतियोगिता के सफल आयोजन में लगी हुई है। इसमें संघ के सचिव विकास सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमानंद तिग्गा, सदस्य रवि तिर्की, दीपक कुजूर, दिनेश, अमित पांडे, अमित, आनंद, ज्ञानेश्वर, कमल, निकुंज, पवनीत, महेश चौबे, मंगल, कमलेश इत्यादि है। मैच को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु रेफरी पैनल में मैच कमिश्नर आनंदधर दीवान, ललित किशोर, विल्सन कुजूर, दिनेश तिर्की ,दया यादव, अश्विनी मनोज यादव ,रवि तिर्की, अमीन एक्का, नीलभूषण, प्रकाश , पुनीत, चंद्रशेखर, विनोद भगत आयुष राजवाड़े, बालसाय ,आनंद प्रकाश सचिन है।
सोमवार का मैच
सोमवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे।प्रथम मैच आर्शित हेल्पलाइन स्कूल दरिमा विरुद्ध फुटबॉल क्लब लुचकी तथा दूसरा मैच जंगली तूफान क्लब कुनकुरी जशपुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब नवानगर के मध्य खेला जाएगा।