अंबिकापुर @thetarget365 बलरामपुर जिले के भूताही कैम्प में आज बुधवार सुबह हुए फायरिंग में गोली लगने से CAF के दो जवानों की मौत हो गई। घटना में घायल दो जवानों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
देखें वीडियो 👇
बुधवार सुबह 11 बजे भूताही कैम्प में जवान अजय सिदार ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें जवान रुपेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं संदीप पांडेय, राहुल सिंह और अनुज शुक्ला घायल हो गए। तत्काल ही तीनों घायल जवानों को इलाज के लिए कुसमी लाया जा रहा था, लेकिन मार्ग में ही जवान संदीप पांडेय की मौत हो गई। घायल राहुल और अनुज शुक्ला को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
भूताही कैम्प पहुंचे एसपी
सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल भूताही कैंप पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के तुरन्त बाद सभी जवानों ने मिलकर फायरिंग करने वाले जवान अजय सिदार को पकड़ लिया है। CAF जवान ने साथियों पर गोली चलाई, इसका अभी पता नहीं चल सका है। सामरी पुलिस भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गई है।
पढ़ें संबंधित खबरें..
CAF कैम्प में फायरिंग : सीएएफ जवान ने की फायरिंग, एक की मौत, तीन जवान घायल