★ रैली निकाल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर @thetarget365 सरगुजा जिले में आदिवासी युवक संदीप लकड़ा हत्याकांड के बाद उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी, दो करोड़ रुपये मुआवजा समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अब सर्व आदिवासी समाज अपने आंदोलन को उग्र करने के मूड में है। धरना स्थल से बुधवार को सर्व आदिवासी समाज की रैली मुख्य मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँची। जहाँ उन्होंने चक्काजाम एवं उग्र प्रदर्शन के संबंध में एसडीएम रवि राही को ज्ञापन सौंपा।
देखें वीडियो 👇
सर्व आदिवासी समाज ने सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी 08 सूत्रीय मांगों को लेकर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है। छत्तीसगढ़ सरकार एवं पुलिस प्रशासन हमारी मांगों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है। जिससे सर्व आदिवासी समाज में असंतोष व्याप्त होता जा रहा है। इतने दिनों में न्याय नहीं मिलने के कारण सर्व आदिवासी समाज अब चक्काजाम एवं उग्र प्रदर्शन कर अपना विरोध जतायेगी। इसके लिए पूरी तरह शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सुशील सिंह मरावी, बिगन राम, फुलसाय लकड़ा, राजेश मिंज, करम साय, दिलेश तिग्गा समेत काफी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
देखें संबंधित खबरें..
मुख्य आरोपी के खातों से हुए करोड़ों के लेनदेन की जांच होनी चाहिए – सिंहदेव