★ एनडीपीएस एक्ट में महिला केंद्रीय जेल अंबिकापुर में निरुद्ध थी
अंबिकापुर @thetarget365 मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में प्रसव के बाद नवजात को लेकर भागी केंद्रीय जेल की निरुद्ध बंदी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। महिला बंदी पूजा गुप्ता रामानुजगंज से एनपीएस एक्ट मामले में केंद्रीय जेल अंबिकापुर आई हुई थी।
जानकारी अनुसार थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर के धारा 21(C) एनडीपीएस अधिनियम में निरुद्ध महिला बंदी पूजा गुप्ता को जिला अस्पताल अंबिकापुर में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था।प्रसव के बाद जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर पूजा गुप्ता 09 सितंबर को रात्रि 02 बजे नवजात को लेकर फरार हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी महिला पूजा गुप्ता पति सुनीलधर गुप्ता 23 वर्ष निवासी आरागाही थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर पड़ोस के राज्य झारखण्ड में छुपी है।
झारखंड पुलिस के सहयोग से मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने पूजा गुप्ता को ग्राम नवाडीहकला थाना विश्रामपुर जिला पलामू झारखंड से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक उमाशंकर साहू, अतुल सिंह, मुकेश चौधरी, अतुल शर्मा, महिला आरक्षक नीलम यादव का सराहनीय योगदान रहा।