★ आरोपी जवान जेल दाखिल, मृत जवानों का शव गृह ग्राम रवाना
अंबिकापुर @thetarget365 बलरामपुर जिले के भूताही कैंप में बुधवार सुबह 11 बजे भोजन करने के दौरान CAF जवानों में हुए आपसी विवाद में एक जवान के द्वारा इंसास राइफल से की गई फायरिंग में कैंप के दो जवानों की मौत हो गई थी। दोनों जवानों का शव गुरुवार को उनके गृह ग्राम सतना और रीवा मध्य प्रदेश भेज दिया गया है। एक जवान के स्वजन भी बलरामपुर पहुंचे थे।
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के महानिरीक्षक आरिफ शेख गुरुवार को राजधानी रायपुर से बलरामपुर जिले के भूताही कैंप पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जानकारी ली है। अंबिकापुर से फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है आरोपी CAF जवान बैरक से इंसास राइफल लेकर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी थी। राइफल में 13 गोलियां थीं जिसमें से सात गोलियां फायर हो गईं थीं, जिसमें दो की जान चली गई और दो घायल हुए। दूसरे दिन आरोपी को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बताया जा रहा है उसे अपने साथियों पर गोली चलाने और हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है। उसने बताया कि मुझे अक्सर चिढ़ाया करते थे, उनकी बातें चुभती थीं, इस कारण मैं क्षुब्ध रहता था। घटना के बाद वह बाजू के दूसरे बैरक में भी घुसकर कुछ और साथियों को मारना चाहता था किंतु वहां जा न सका, इसलिए अन्य साथी बच गए। आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
घायलों की हालत अब खतरे से बाहर
कैम्प में हुए फायरिंग में दो जवान घायल हुए थे, उनकी हालत खतरे से बाहर है। इनमें राहुल सिंह बघेल पिता रामबहादुर 32 वर्ष ग्राम महेसुआ, पोस्ट केभौरा, थाना हनुमानगंज तहसील लमुआ जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दूसरे घायल अंबुज शुक्ला पिता राजरूप 44 वर्ष ग्राम कंडेला, थाना बैकुंठपुर, जिला रीवा, मध्य प्रदेश के निवासी हैं। इन दोनों को गोली छूते हुए निकल गई थी।
मृत जवान रूपेश पटेल व संदीप पांडेय का शव गृह ग्राम रवाना
आरोपी जवान अजय सिदार ग्राम बाड़माल पोस्ट रेंगालपा, थाना रायगढ़ छत्तीसगढ़ के द्वारा की गई फायरिंग में मृत दोनों आरक्षकों का शव उनके गृह ग्राम भेज दिया गया है। आरक्षक रूपेश प्रसाद पटेल पिता रामकृपाल पटेल 39 वर्ष ग्राम पोस्ट पौड़ी, थाना तहसील जिला सतना मध्य प्रदेश व संदीप पांडेय पिता रामसेवक 39 वर्ष ग्राम घुरेहटा पोस्ट मऊगंज जिला रीवा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
फोरेंसिक टीम ने कैंप में गोलीबारी वाले स्थल पर जांच पूरी कर ली है। मृत दोनों जवानों के शव को उनके गृहग्राम रवाना कर दिया गया है। आरोपी जवान को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
राजेश अग्रवाल
पुलिस अधीक्षक
बलरामपुर