★ ग्रामीणों ने फोन लगा एसपी सरगुजा से की शिकायत, तब नींद से जागी लखनपुर पुलिस
★ स्थानीय पुलिस की त्वरित कार्यवाही नहीं करने से ग्रामीणों में नाराजगी
लखनपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरजा में ग्रामीणों की सजगता से 21 नग मवेशी सहित पिकप वाहन छोड़कर गौ-तस्कर भाग खड़े हुए। मौके पर पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसपी सरगुजा से भी की। फिलहाल मामले में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 4-6-10 के तहत कार्रवाई की गई है।
लखनपुर क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से गौ-तस्करी की लगातार खबरें मिलने से ग्रामीण मुस्तैद थे। इसी क्रम में गुरुवार रात्रि लगभग 9:30 बजे लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरजा के ग्रामीण द्वारा स्थानीय निवासी धर्म हरिजन के ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र परिसर में लगभग 21 नग गाय बैल को रस्सी में बांधकर मुख्य द्वार का ताला तोड़कर उक्त सारे मवेशियों को तस्करी के उद्देश्य से रखा गया था। गौ-तस्कर पिकप वाहन क्रमांक JH 01 FE 1923 में 8-10 नग मवेशी तस्करी के उद्देश्य से लोड कर चुके थे।
. गांव के सरपंच सुखसाय पोर्ते ने जानकारी लगते ही मौके पर उप सरपंच जयप्रकाश साहू, विनोद यादव, अवधेश यादव, बृजेश यादव, राकेश यादव, संजय यादव, विजय यादव, अजय यादव, कमलेश यादव, रेवती रमन यादव, अशोक यादव, अनिल यादव, कमलेश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीणों को बुला लिया।
ग्रामीणों के विरोध के कारण पिकप वाहन चालक व गौ-तस्कर मौका देख भाग निकले। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल लखनपुर पुलिस को दी गई। ग्रामीणों के सूचना के बाद देर से पहुंचे थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर कार्यवाही के नाम पर टालमटोल करते रहे।
पुलिस की इस स्थिति को देखते हुए नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा को मोबाइल के माध्यम से पूरी गतिविधि की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लखनपुर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पेट्रोलिंग टीम ने भी पहुंच गई। पुलिस ने पिकअप और 21 नग गायों को अपने कब्जे में ले लिया।