अंबिकापुर @thetarget365 शहर के पीजी कॉलेज मैदान में चल रहे होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में अनियमित को लेकर महिला अभ्यार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उन्हें प्रवेश पत्र मिलने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया से अचानक बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया एक कंपनी के द्वारा की जा रही है। जिसके द्वारा गलत जानकारी देने से ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।
देखें विरोध-प्रदर्शन का वीडियो 👇
अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में पिछले एक सप्ताह से संभाग के 6 जिलों में महिला छात्रावास में ड्यूटी के लिए महिला होमगार्ड की भर्ती के साथ-साथ अंबिकापुर और कोरिया जिला के लिए होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। अंबिकापुर व कोरिया जिले के जर्नल ड्यूटी पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। लेकिन इस पद के लिए सूरजपुर, बलरामपुर सहित संभाग के 6 जिलों के अभ्यार्थियों ने आवेदन कर दिया। ऐसे में आज जब प्रवेश पत्र लेकर अभ्यर्थी मैदान में पहुंचे तो अंबिकापुर-कोरिया जिला के अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी को मैदान से बाहर निकलने को कहा गया। इसके बाद आक्रोशित अभ्यर्थी मैदान में ही विरोध प्रदर्शन करने लगे। महिला अभ्यर्थियों ने जब इसकी वजह जाननी चाहीं तो वहां मौजूदा पुरुष होम गार्ड के जवानों ने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
जब पद ही नहीं था, तो आवेदन का प्रकाशन क्यों
अभ्यर्थियों का आरोप है कि जब पद ही नहीं था तो आवेदन क्यों प्रकाशन किया गया। इस दौरान होमगार्ड में भर्ती होने पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें प्रवेश पत्र मिला है। इसके बाद ही वह आज यहां भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए हैं लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले सूरजपुर, बलरामपुर, एमसीबी के अभ्यर्थियों को मैदान से बाहर निकालने को कहा गया। उन्होंने कहा कि उनके पास प्रवेश पत्र भी है ऐसे अचानक उन्हें भर्ती प्रकिया से अलग कर देना यह न्याय संगत नहीं है।
होम गार्ड के माध्यम से धक्का-मुक्की का आरोप
महिला अभ्यर्थियों ने यह आरोप भी लगाया कि मैदान से बाहर निकालने के लिए अधिकारियों ने पुरुष होम गार्ड के माध्यम से धक्का-मुक्की भी करवाया। अभ्यर्थियों ने शासन से इस भर्ती प्रक्रिया को रद्द करते हुए पुनः भर्ती अभियान शुरू करने की मांग करते हुए सही दिशा निर्देश की जानकारी देने की बात कही है।
होमगार्ड के कमांडेंट राजेश पांडे ने सफाई देते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया एक कंपनी के द्वारा की जा रही है। जिसके द्वारा गलत जानकारी देने से ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।