उदयपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत रेण नदी के तेज बहाव में एक 40 वर्षीय युवक बह गया। युवक अपनी पत्नी और दादी के साथ दोपहर में खेत में काम खत्म कर वापस घर लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तलाशने काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिल सका है।
जानकारी अनुसार गुरुवार को दोपहर अधिक बारिश के बाद नदी पार कर रहा ग्राम मतरिगा मुसरडांड निवासी हरकलाल मझवार पिता कांशी मझवार रेण नदी में बह गया। वह अपनी पत्नी और दादी के साथ खेत से वापस घर जा रहा था । उसकी पत्नी और दादी नदी के किनारे थे। हरकलाल पहले मैं जा रहा हूं बोलकर रेण नदी पार करने के लिए नदी में उतरा और अचानक पानी बढ़ने से
वह नदी की तेज धारा में बह गया। पानी कम होने पर पत्नी और अन्य लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। काफी देर तक आसपास खोजबीन करने के बाद भी हरकलाल का कहीं पता नहीं चलने पर चौकी केदमा में शाम पांच बजे परिजनों ने सूचना दी।
जानकारी लगते ही केदमा चौकी से एएसआई सौंकी लाल राज के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को तलाशा गया। पुलिस टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि नदी के किनारों पर कहीं पर भी यदि हरकलाल दिखाई दें तो कृपया पुलिस को जरूर सूचित करें। बता दें क्षेत्र में दिन भर तेज बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं।