अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर विकास खंड के रेण नदी के तेज बहाव में बहे ग्रामीण का शव कल देर रात पुलिस ने बरामद कर लिया गया। शव घटनास्थल से कुछ ही दूर झाड़ियों में नदी किनारे फंस गया था।
उदयपुर क्षेत्र के ग्राम मतरिगा मुसरडांड निवासी हरकलाल मझवार 40 वर्ष गुरुवार को दोपहर में खेत में काम कर अपनी पत्नी और दादी के साथ वापस घर लौट रहा था। अधिक बारिश के कारण रेण नदी पार करते समय वह बह गया था। सूचना पर केदमा चौकी के एसआई सौंकी लाल राज के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंची और ग्रामीण को तलाश करना शुरू की। देर रात शव के तलाश के दौरान घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर नदी के किनारे पानी कम होने पर ग्रामीण का शव बरामद हुआ। पानी कम होने के बाद रात में शव को घर भिजवाया गया।
शुक्रवार को पंचनामा पश्चात शव को सीएचसी उदयपुर रवाना किया गया। पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौप दिया गया है। पूरी कार्यवाही में केदमा चौकी के प्रधान आरक्षक अथनस तिर्की, आरक्षक सियंबर, जोधन, गजाधर, सरपंच गाड़ा राय, संजय, आलम काशी इत्यादि लोगों द्वारा शव को खोजने से लेकर घर तक पहुंचाने में सक्रिय योगदान रहा।
पढ़ें संबंधित खबरें..