★ बेदम मारपीट के बाद बेसुध युवक को हाथ-पैर बांधकर डाल दिया था गोदाम में
अंबिकापुर @thetarget365 सीतापुर थाना क्षेत्र के राजमिस्त्री की हत्या करके शव को निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे छिपा देने के मामले में पुलिस टीम ने एक और आरोपी जहांगीर अंसारी को गिरिडीह झारखण्ड से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम पूर्व में मामले में शामिल 06 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है।
बता दें कि थाना सीतापुर अंतर्गत ग्राम बेलजोरा निवासी दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा की हत्या कर शव को ग्राम लुरेना बड़वापाट कमलेश्वरपुर स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे में छिपाकर ऊपर से कांक्रीट से ढाल दिया गया था। पुलिस ने शव को खोदाई करके बरामद किया था और मामले में धारा 365, 323, 302, 201, 212, 34, 506,147, 120 (बी)भादंसं एवं 3(2)(5) एससी, एसटी एक्ट का अपराध दर्ज करके पूर्व में प्रत्युश पाण्डेय, गुड्डू कुमार, तुलेश्वर तिवारी, शैल शक्ति साहू, गौरी तिवारी, दीपांशु महाराज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
घटना का मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य मामले में फरार चल रहे हैं। प्रकरण को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने फरार आरोपी अभिषेक पाण्डेय की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपये एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा 10 हजार रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम हरसंभव ठिकानों में दबिश देने में लगी है।
इसी क्रम मेंं पुलिस टीम ने जहांगीर अंसारी 25 वर्ष निवासी कुसमई धौरिया, थाना बिरनी जिला गिरिडीह झारखण्ड को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया और घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने घटना दिनांक 07 जून को दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा को मारपीट कर अत्यधिक घायल अवस्था में हाथ-पैर बांधकर आमाटोली गोदाम में बंद करने की जानकारी दी। उसने बताया कि इसके बाद वह स्वयं उक्त गोदाम की रखवाली किया था। मामले में आरोपी द्वारा हत्या की घटना से अवगत होने के बाद भी प्रकरण की सूचना पुलिस को नहीं देना और आरोपियों का सहयोग करना पाया गया।
इसके बाद पुलिस ने प्रकरण में बतौर आरोपी जहांगीर अंसारी का नाम जोड़कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। प्रकरण के मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शेष है, जिनके तलाश में विशेष टीम लगी है। जल्द ही मामले के फरार आरोपियों के गिरफ्तार होने की संभावना बनी हुई है।
कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अशोक यादव, विकास मिश्रा शामिल रहे।
पढ़ें संबंधित खबरें 👇
मांगे पूरी होने के बाद संदीप लकड़ा के शव का 22वें दिन हुआ अंतिम संस्कार