★ राष्ट्रीय अवकाश के दिवस पर हो रहा था स्कूल संचालन
अंबिकापुर @thetarget365 गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश के दिन कार्मेल स्कूल नमनाकला में स्कूली यूनिफॉर्म में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बुलाकर स्कूल संचालन किए जाने की शिकायत पर एसडीएम अंबिकापुर और डीईओ द्वारा जांच मौके पर पहुंचकर जांच की गई। प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर सरगुजा द्वारा स्कूल प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
राष्ट्रीय अवकाश के दिन स्कूल संचालन की शिकायत मिलते ही कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर एसडीएम अंबिकापुर और जिला शिक्षा अधिकारी ने नमनाकला स्थित कार्मेल स्कूल पहुंचकर संयुक्त जांच की। संयुक्त जांच उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन में स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को बुलाए जाने के संबंध में भ्रामक जानकारी दिया जाना बताया गया। पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें स्कूल संचालन होना पाया गया। मौके पर मौजूद नागरिकों और विद्यालय प्रबंधन से बात कर सभी विद्यार्थियों को उनके पालकों के साथ परिसर छोड़ने निर्देशित किया गया।
संयुक्त जांच उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर सरगुजा द्वारा स्कूल प्राचार्य को नोटिस जारी करते हुए 3 अक्टूबर को समक्ष उपस्थित होकर घटना के संबंध में और निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2010 एवं 2011 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत क्यों ना संस्था की मान्यता समाप्त करने और अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए, इसके संबंध में अपना उत्तर प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि निर्धारित समयावधि में समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
देखें संबंधित खबरें..
कार्मेल स्कूल : सार्वजनिक अवकाश के दिन भी स्कूल बुला छात्रों को दी जा रही थी धार्मिक शिक्षा