उदयपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पहाड़ के जंगलों में हाथी, भालू, बंदर हिरण, खरगोश सहित विभिन्न प्रजाति के सांप अनेक चिड़िया गौरैया, मैना, कौआ, कोयल व अन्य जंगली जीव जंतु विचरण करते है। इनमें से कुछ भटकते हुए, घरों के नजदीक पहुंच जाते है।
देखें वीडियो 👇
ऐसा ही वाकया गुरुवार की सुबह देखने को मिला। जहां एक विशालकाय अजगर जिसकी लंबाई 7 फीट करीब होगी, वह रामगढ़ की तराई के जंगलों से होते हुए कलम साय राजवाड़े के घर के सामने स्थित शिव मंदिर परिसर में सुबह सुबह चला आया। घर की सुरक्षा के लिए लगे जालीनुमा जाल में जाकर वह बुरी तरह फंस गया। वह जितना जाली में घूमता उतना ही फंसता जाता।
ये सब देखकर कलम साय ने स्थानीय लड़के प्रदीप राजवाड़े, अनिल सिंह इत्यादि को खबर दी। मौके पर प्रताप सिंह, कुंजल राजवाड़े, प्रदीप राजवाड़े, अनिल चंदेल, ननकु पेंटर पहुंचे और उसे लगभग एक घंटे के लंबे संघर्ष के बाद किसी तरह से जाली से छुड़ाकर बाहर निकाला।
वन विभाग की टीम भी सूचना पर मौके पर पहुंची।वनपाल चंद्रभान सिंह, वन रक्षक दिनेश तिवारी, सहिस कपूर ने अजगर को बोरे में भरकर पांच किलोमीटर दूर बेलढाब चकेरी जंगल में नाला के किनारे छोड़ा। जंगल में पहुंचते ही विशालकाय अजगर धीरे-धीरे अपने नए आशियाने की तलाश में निकल गया। अजगर को सुरक्षित छोड़े जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।