लखनपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के लखनपुर थाने के सामने स्थित लक्ष्य ट्रेडर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ नगद राशि सहित दस्तावेजो की चोरी कर ली। दुकान संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 8:30 दुकान संचालक सुधीर अग्रवाल दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। वहीं दुकान के गल्ले में रखा एक हजार रूपए नगद राशि, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खाद बीज लाइसेंस, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कार की चाबी, डायवर्सन कागजात सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों को चोर अपने साथ ले गए। यही नहीं चोरों ने कार चोरी करने का प्रयास भी किया। लेकिन वाहन के पीछे कार और बगल में पिकअप वाहन खड़े होने के कारण चोरी करने में असफल रहे और कार को धक्का मार रैंप से सटा दिया।
बता दें इन दिनों लखनपुर शहर में चोरों के हौसलें बुलंद हैं। दो दिन पूर्व ही चोरों ने लखनपुर तहसील कार्यालय के सामने से अधिवक्ता की स्कूटी पार कर दी थी। इसी प्रकार श्रीमद्भागवत कथा में महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और सोने की चेन की चोरी होने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। कहीं ना कहीं पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गया जो आज जन चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस प्रकार से लखनपुर थाने के सामने दुकान में चोरी की घटना हुई है ऐसा प्रतीत होता है कि लखनपुर क्षेत्र में पुलिस का भय चोरों में समाप्त हो गया है। वहीं चोर धड़ल्ले से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।