★ सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति का स्वर्ण महोत्सव
सूरजपुर @thetarget365 सूरजपुर शहर के भैयाथान रोड स्थित जन आस्था के केंद्र श्री दुर्गा पंडाल की सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा समिति अपना 50वां नवरात्रि पर्व स्वर्ण महोत्सव के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाने जा रही है। वर्ष 1975 में प्रथम बार माता का उत्सव भैयाथान रोड में मनाया गया था, तब से अनवरत श्री दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि 50 वर्षों के इस सफर में समिति ने धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ समाज कल्याण के भी कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिसमें सुदूर पहुंच विहीन इलाके जैसे बिहारपुर, ओड़गी व सूरजपुर में निशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर, धार्मिक पुस्तकालय का संचालन, निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सालय, फिजियोथैरेपी रिहैब सेंटर, शीतल जल प्याऊ का सफल संचालन किया है। निर्धन कन्या विवाह भी समिति के तत्वावधान में कराए गए हैं।
समिति श्री गणेश पूजा समिति, श्री नवयुवक दुर्गा मंडल, कुदरगढ़ी सेवा समिति के भंडारा सहित धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करती रही है। नवरात्र उत्सव में एकम को कलश यात्रा, तृतीया को सुंदरकांड बड़े ही भक्ति में माहौल में संपन्न हुआ जिसके साथ ही आज पंचमी को शहनाज अख्तर द्वारा भजन संध्या, सप्तमी को माता का आगमन शोभायात्रा, शाम को श्री नवयुवक दुर्गा मंडल का वार्षिक उत्सव, अष्टमी को महाआरती व छप्पनभोग, नवमी को डांडिया उत्सव आयोजित है।
पुराना बस स्टैंड में होगा शहनाज अख्तर का कार्यक्रम
सोमवार को पंचमी के पावन अवसर पर मशहूर कलाकार शहनाज अख्तर का भजन संध्या कार्यक्रम शहर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक के समीप पुराना बस स्टैंड परिसर के ठीक पीछे चौपाटी स्थल पर आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति के संरक्षक भीमसेन अग्रवाल, अध्यक्ष ईश्वर चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष राम अवतार बंसल, अमृतलाल गर्ग, सुभाष बंसल, सुरेश मित्तल, राजेश गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, सह कोषाध्यक्ष अजय मित्तल व त्रिलोकचंद गर्ग सहित सचिव कृष्ण बंसल, हर्ष बंसल, मनोज गोयल, ललित तायल, व्यवस्थापक सुशील बंसल, विनोद मित्तल, विकास मित्तल, विनोद जैन व भीमसेन मित्तल सहित समिति के सभी सदस्य व श्री नवयुवक दुर्गा मंडल और श्री गणेश पूजा समिति के सभी सदस्य और पदाधिकारी जोर शोर व उत्साह से तैयारियों लगे हुए हैं।