लखनपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड में पिछले दिनों भागवत कथा सुनने आई पांच महिलाओं के गले से चैन मंगलसूत्र काटकर ले जाने के मामले में पुलिस ने 08 संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ शुरू कर दी है। उक्त महिलाएं जांजगीर जिले की रहवासी बताई जा रही हैं।
जानकारी अनुसार विगत दिवस लखनपुर के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया था। उसी दरमियान 27 सितंबर को भागवत कथा सुनने आई पांच महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और सोने का चैन काट कर ले जाने से पूरा क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। जिसमें पुलिस की भी काफी किरकिरी हुई थी। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
पुलिस ने जिला जांजगीर के अकलतरा थाना अंतर्गत महाराष्ट्रीयन मोहल्ला से 08 संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है। वहीं पुलिस आठों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और संभवत कल मामले का खुलासा भी कर सकती है।
बताया जा रहा है कि जांजगीर के अकलतरा थाना अंतर्गत एक ग्राम है जहां महाराष्ट्रीयन लोगों का पूरा मोहल्ला बसाहट है। वहां के लोगों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पहुंच चैन स्केचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
इस संबंध में लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्ध महिलाएं हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ होने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।