★ नदी पारकर, ऊबड़-खाबड़ रास्ता तय कर ग्राम घटोंन पहुँच सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिया निराकरण का आश्वासन
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे प्रशासनिक अमले के साथ जिले के लखनपुर विकास खंड के पटकुरा के पहुंचविहीन ग्राम घटोंन पहुंचे। 2 दिनों पूर्व ही ग्राम घटोंन के ग्रामीणों ने शव को कंधे पर ढोकर 08 किलोमीटर गांव तक लेकर जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था।
कलेक्टर विलास भोसकर, डीएफओ तेजस शेखर, एसडीएम बनसिंह नेताम सहित प्रशासनिक अमला नदी पार कर लगभग 5 किलोमीटर घाट-पहाड़ चढ़कर लखनपुर विकासखंड के पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोन पहुंचे। उन्होंने सड़क निर्माण की स्थिति का जायजा लिया तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
गांव में 35 परिवार निवासरत हैं, कलेक्टर भोसकर ने ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्या एवं आवश्यकता के सम्बन्ध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने ग्राम में पानी की समस्या के सम्बन्ध में बताया, कलेक्टर भोसकर ने कुंआ निर्माण के निर्देश देते हुए घरों में पेयजल पहुंचाने पाइप लाइन किए जाने निर्देशित किया। उन्होंने बिजली हेतु सोलर हाई मास्क लाइट प्रदान किए जाने, सामुदायिक शौचालय बनाए जाने के भी निर्देश दिए।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि प्रसव हेतु महिलाओं को कुन्नी जाना पड़ता है, कलेक्टर भोसकर ने मितानीन की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर भोसकर ने प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र में फ्लोर टाइल्स लगाने निर्देशित किया गया। उन्होंने ग्राम में ही बच्चों के टीकाकरण के लिए भी निर्देशित किया।
उबड़-खाबड़ रास्तों पर कलेक्टर हुए चोटिल
नदी पार कर उबड़-खाबड रास्तों से होकर पैदल गुजरने के दौरान सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के दोनों पैरों में चोटें आईं। मौके पर भी तत्काल स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उनका उपचार किया गया।
विदित हो कि ग्राम घटोंन निवासी इसपाल तिग्गा 18 वर्ष की मौत उपचार के दौरान अंबिकापुर मिशन अस्पताल में हो गई थी। शव वाहन से इसपाल के शव को ग्राम पटकुरा तक लाया गया, बाद इसके पटकुरा से ग्रामीणों ने कांधे पर बांस के सहारे उबड खाबड़ रास्ते से पैदल 8 किमी सफर कर गांव पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसी दौरान ग्रामीण युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ख़बर प्रकाशित होने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए सरगुजा कलेक्टर मंगलवार को वस्तु स्थिति जानने नदी पार पैदल ग्राम घटोंन पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, सीईओ वेद प्रकाश पांडे, तहसीलदार अंकिता पटेल, कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज, एसडीओ दिलीप मिंज, खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय, बीएमओ ओपी प्रसाद, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।