★ मुख्य आरोपी को लेकर बलरामपुर पुलिस सूरजपुर रवाना
अंबिकापुर @thetarget365 सूरजपुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और पुत्री की हत्या के बाद मंगलवार को गमगीन माहौल में जनाजा उठा। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने जनाजे को कंधा दिया। दोनों को मनेन्द्रगढ़ के मौहारपारा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए- खाक किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस बल मौजूद रहे। दूसरी तरह हत्याकांड का फरार मुख्य आरोपी कबाड़ी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस ने यात्री बस से अंबिकापुर की ओर आते हुए पकड़ लिया है। बलरामपुर में गिरफ्तार आरोपी को कड़ी सुरक्षा में सूरजपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।
देखें वीडियो 👇
क्या था घटनाक्रम
सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख रविवार रात को पेट्रोलिंग के लिए निकले हुए थे, उनके सूरजपुर रिंग रोड में किराये के मकान में पत्नी मेहू फैज 38 वर्ष व बेटी आलिया शेख 11 वर्ष की रात में आरोपी कुलदीप साहू ने घर में घुसकर हत्या कर दी। आरोपी ने शव को घर से करीब 5 किलोमीटर दूर ले जाकर खेत में फेंक दिया। इस हत्याकांड के बारे में तब पता चला जब प्रधान आरक्षक ड्यूटी से वापस रात एक बजे घर लौटे। घर में उनकी पत्नी और बेटी के नहीं मिलने और जगह-जगह खून के छीटें देख इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। काफी खोजबीन के बाद दूसरे दिन सोमवार को पत्नी व पुत्री का शव अर्धनग्न अवस्था में ग्राम पीढ़ा में बरामद हुआ।
घटना की जानकारी लगते ही सूरजपुर में बवाल मच गया। लोगों ने स्वयं ही सारी दुकाने बंद कर दी और विरोध में सड़क पर उतर आए। इसी बीच उद्वेलित भीड़ ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के अलग-अलग चार गोदामों को आग के हवाले कर दिया और उसके घर में जमकर तोड़फोड़ की। इसी बीच गुस्साई भीड़ थाने के सामने धरने पर बैठ गई। भीड़ के लगातार बढ़ते दबाव को समझाने पहुंचे एसडीएम जगरनाथ वर्मा को भी भीड़ ने मारने के लिए दौड़ाया। वे किसी तरह भीड़ से जान बचाकर भाग निकले।
पढ़ें संबंधित खबरें..
सूरजपुर दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी कबाड़ी कुलदीप साहू गिरफ्तार