★ आईजी ने कोरिया एएसपी, कुसमी एसडीओपी को दिया जांच का जिम्मा
अंबिकापुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू, NSUI जिलाध्यक्ष सीके चौधरी सहित चार आरोपियों को रिमांड पर लिया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार सहित अन्य सामानों की बरामदगी अभी शेष है।
देखें पूरी कहानी 👇
इस नृशंस हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित कुलदीप साहू की पुलिसिया साठगांठ की जांच के लिए सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग ने विशेष जांच टीम गठित की है। कोरिया एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर और बलरामपुर के एसडीओपी एमानुएल लकड़ा के नेतृत्व में कमेटी हत्याकांड के घटनाक्रम और मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस अधिकारियों के संरक्षण के आरोपों की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी।
अवैध सम्पत्ति पर चलेगा बुलडोजर
पिछले दिनों नगर पालिका परिषद सूरजपुर ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के पिता व चाचा के घरों और दुकानों को अवैध निर्माण बताते हुए कब्जा हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस में निर्माणों को अवैध बताते हुए कब्जा 3 दिनों में हटा लेने कहा गया है। आवास और आहाता मिलाकर करीब 150 डिसमिल भूमि पर कार्यवाही होनी है। पुराना बस स्टैंड के पीछे कुलदीप के पिता अशोक साहू के नाम पर 2.25 डिसमिल का पट्टा है, जबकि 60 डिसमिल भूमि पर उसका निर्माण और कब्जा है। रिंगरोड मानपुर में 37 डिसमिल, मानपुर मोहल्ले में 25 डिसमिल, तिलसिवां में 25 डिसमिल जमीन पर बने मकान और आहाता को हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।