★ करमा मनाने शहर आये अधेड़ की नशेड़ी युवक ने कर दी हत्या
अंबिकापुर @thetarget365 शहर के अग्रसेन वार्ड अंतर्गत पुराना बस स्टैंड में मिले युवक के शव की पहचान दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी हरिराम लकड़ा के रूप में हुई है, जो राजमिस्त्री का काम करता था। मामले में संदेही को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।
जानकारी अनुसार दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी हरिराम लकड़ा पिता खुरनु राम 48 वर्ष निवासी हरिहरपुर का ससुराल ग्राम केराकछार में है। रविवार को वह अपने ससुराल में करमा मनाने आया था। इसके बाद मंगलवार को अंबिकापुर पुलिस लाइन में अपने दोनों पुत्र अजय लकड़ा और सुरेंद्र लकड़ा के साथ करमा त्योहार मनाने आया था।
अंबिकापुर से देर रात हरिराम के दोनों पुत्र रात में ही मोटरसाइकिल से अपने गांव हरिहरपुर वापस आ गए थे। इसके बाद पिता के घर आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वे अगले दिन भी नहीं लौटे। बाद में इन्हें पता चला कि उनके पिता का शव अंबिकापुर के अग्रसेन चौक इलाके में मिला है। संदेह होने पर वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान अपने पिता हरिराम के रूप में की।
मृतक के परिजनों द्वारा संभावना जताई गई है कि उनके पिता पुलिस लाइन से भाथुपारा अंबिकापुर मोहल्ले में रहने वाली भतीजी के यहां जा रहे होंगे, इसी दौरान किसी ने उनकी हत्या की है। मृतक के पुत्रों का कहना है कि उनके पिता शरीर से बलिष्ठ थे, किसी एक व्यक्ति के द्वारा उनकी हत्या कर देना संभव नहीं है। इनके द्वारा घटनाक्रम में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी करनदीप सिंह के द्वारा उक्त व्यक्ति से अकेले मारपीट करने और शव को झाड़ियों में छिपाने की स्वीकारोक्ति की गई है।
पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी जेल दाखिल
शहर के अग्रसेन वार्ड के पुराना बस स्टैंड के समीप झाड़ियों में खून से लथपथ अज्ञात व्यक्ति का शव बुधवार को मिला था। मामले में कोतवाली पुलिस ने नेपाल लॉज के पास रहने वाले करनदीप सिंह पिता कुलदीप सिंह 22 वर्ष को गिरफ्तार किया था। गिरफ्त में आए युवक ने उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट करना स्वीकार किया है। जांच में सामने आया था कि आरोपी मारपीट के बाद उसके शव को झाड़ियों में ले गया था और आग से जला देने की कोशिश किया।
आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है, जो अनजान लोगों के नजर आने पर उनसे विवाद और मारपीट जैसी हरकतें आए दिन करते आ रहा था। मंगलवार की रात मृतक व आरोपी के बीच संघर्ष की स्थिति बनी थी। मृतक और आरोपी भी सीसीटीव्ही में भी नजर आए हैं, साथ ही पूरा घटनाक्रम का फुटेज भी पुलिस ने हासिल कर लिया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 103(1), 238 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी करनदीप सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा एवं कल्छुल का डंडी एवं घटना के दौरान पहने गए कपड़े को जप्त किया है। घटनास्थल से शव जलाने मे प्रयुक्त सुलेशन एवं माचिस बरामद किया गया है।
कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक अमित सिंह व विजय रवि, आरक्षक शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता, नितिन सिन्हा, विवेक राय, रमन मण्डल, दीनदयाल सिंह, चंचलेश सोनवानी, दीपक दास, होलसाय राजवाड़े, सैनिक संतोष पाठक शामिल रहे।