अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में जंगलों की कटाई के विरोध के दौरान गुरुवार को ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए हिंसक झड़प मामले में 10 ग्रामीणों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।
सरगुजा पुलिस ने ग्रामीण रामलाल करियाम, आनंद कुसरो, बुधराम उइके, मुनेश्वर पोर्ते, जय सिंह कुसरो, सुखदेव पोर्ते, ठाकुर कुसरो, अखिलेश पावले, सुनीता पोर्ते, बुधराम कुसरो के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 132, 190, 191, 195 तथा 221 का अपराध पंजीबद्ध किया है। सभी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा, गाली- गलौज, मारपीट की धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है।
बता दें सरगुजा जिले के उदयपुर तहसील अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर में गुरुवार को परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस-ग्रामीणों के बीच झड़प में 13 पुलिसकर्मी सहित कुछ ग्रामीण घायल हो गए थे। गम्भीर रूप से घायल एक पुलिस कर्मी को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें..
परसा कोल ब्लॉक : प्रभावित ग्रामीणों को समर्थन का आश्वासन देने पहुंची कांग्रेस